Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में आइईडी विस्फोट, ट्रैकर डॉग शहीद

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 25 Jan 2017 02:11 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित बासागुड़ा मार्ग पर रोड ओपनिंग ड्यूटी पर निकला सीआरपीएफ का ट्रैकर डॉग प्लूटो नक्सलियों के बिछाए आइईडी की चपेट में आकर शहीद हो गया।

    छत्तीसगढ़ में आइईडी विस्फोट, ट्रैकर डॉग शहीद

    नईदुनिया, रायपुर, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित बासागुड़ा मार्ग पर रोड ओपनिंग ड्यूटी पर निकला सीआरपीएफ 229वीं बटालियन का ट्रैकर डॉग प्लूटो मंगलवार सुबह नक्सलियों के बिछाए आइईडी की चपेट में आकर शहीद हो गया। उसके शव को बटालियन के मुख्यालय लाया गया है, जहां पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरदोंडा से मंगलवार सुबह जवान ड्यूटी के लिए निकले थे। डॉग हैंडलर के साथ ट्रैकर डॉग प्लूटो सबसे आगे चल रहा था। इसी दौरान तिम्मापुर और मुरदोंड़ा के बीच नक्सलियों के छिपाए गए आइईडी को प्लूटो ने खोज निकाला। जैसे ही वह उसके ऊपर पहुंचा, नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में डॉग हैंडलर तो बाल-बाल बच गया, लेकिन प्लूटो घटनास्थल पर ही शहीद हो गया। प्लूटो बेल्जियम शेफर्ड नस्ल का था। 13 दिसंबर 2016 से वह सीआरपीएफ 229 बटालियन में ट्रैकर डॉग के पद पर कार्य कर रहा था।