Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में नक्सलियों ने किए तीन आइईडी विस्फोट

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 02:59 AM (IST)

    बम विस्फोट में छह जवान व अधिकारी घायल हो गए। इनमें सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन के दो अधिकारी व एक हवलदार के अलावा लातेहार जिला बल के दो दारोगा व एक जवान शामिल हैं।

    झारखंड में नक्सलियों ने किए तीन आइईडी विस्फोट

    जेएनएन, रांची। नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले अति दुर्गम बूढ़ा पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा एक-एक कर किए गए तीन आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम विस्फोट में छह जवान व अधिकारी घायल हो गए। इनमें सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन के दो अधिकारी व एक हवलदार के अलावा लातेहार जिला बल के दो दारोगा व एक जवान शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लातेहार के घायल एक जवान को छोड़कर बाकी को हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल भेजा गया है। बूढ़ा पहाड़ का क्षेत्र लातेहार और गढ़वा दोनों जिलों में पड़ता है। लेकिन घटना गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की अल सुबह हुई। पुलिस ने सर्च के दौरान 45 आइईडी, प्रेशर कुकर बम, 100 डेटोनेटर और नक्सली वर्दी बरामद की है। शुक्रवार देर शाम तक नक्सलियों के साथ तीन बार मुठभेड़ हो चुकी थी।

    जानकारी के अनुसार गढ़वा पुलिस व लातेहार पुलिस बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चला रही है। इसमें कोबरा, सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवान संयुक्त रूप से शामिल हैं। शुक्रवार कि अल सुबह तुमेर-तुरेर गांव के रास्ते में अभियान में शामिल जवान बूढ़ा गांव जा रहे थे। जैसे ही वे बूढ़ा गांव के समीप पहुंचे, वहां पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट कर दिया। अचानक हुए हमले के बावजूद अभियान में शामिल अन्य जवानों ने सतर्कता बरतते हुए मोर्चा संभाले रखा।

    इससे नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। गढ़वा के पुलिस अधीक्षक आलोक ने बताया कि माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ रुपये के इनामी अरविंद के नेतृत्व में 50-60 माओवादियों के बूढ़ा पहाड़ पर जमे होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।