Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पुलवामा में झड़प में एक युवक की मौत

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 06:18 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर की हालात का जायजा लेने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिनों के दौरे पर हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। गृहमंत्री राजनाथ सिंह घाटी के हालात की समीक्षा करने के लिए अपने दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को श्रीनगर पहुंचे। वहां पर राजनाथ सिंह ने उमर की अगुवाई में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर की हालत पर सत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भी गृहमंत्री से मुलाकात कर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पुलवामा में सुरक्षाबलों और स्थानीय युवकों में झड़प के बीच एक युवक की मौत हो गयी है। जिसके बाद दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में तनाव फैल गया है।

    श्रीनगर रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह ने कहा कि जो लोग कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत में विश्वास करते हैं उनका स्वागत है। गृहमंत्री ने अलगाववादियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भारतीय संविधान के दायरे में ही बातचीत की जाएगी।

    अपने इस दौरे को शुरू करने से पहले ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि केंद्र सरकार कश्मीरियों के साथ सिर्फ जरूरत पर आधारित नहीं, बल्कि भावनात्मक रिश्ता बनाना चाहती है। गौरतलब है कि राज्य में फैली अशांति को शांत करने के लिए खुद पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी दलों के नेताओं के विचार लिए गए थे। इस बैठक का सभी दलों ने एक सुर में स्वागत किया है।

    जल्द समाधान न हुआ तो ज्वालामुखी की तरफ फट जाएगा कश्मीर: एंटनी

    माना जा रहा है कि पिछली यात्रा की तरह इस बार भी राजनाथ पाकिस्तान परस्त हुर्रियत नेताओं से दूरी बनाकर रखेंगे। गृह मंत्री के साथ केंद्रीय गृहसचिव राजीव महर्षि और गृहमंत्रालय के कश्मीर विभाग के आला अधिकारी भी साथ में हैं। बुधवार और गुरूवार को वे कश्मीर में विभिन्न वर्गो के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर समस्या के स्थायी समाधान का रास्ता तलाशने की कोशिश करेंगे। सरकार पहले ही यह साफ कर चुकी है कि जम्मू कश्मीर की समस्या का समाधान संविधान के दायरे में ही होगा।

    कश्मीर समस्या का समाधान करने में सक्षम नहीं भारत : मीरवायज

    बीएसएफ ने 70 सरकारी भवनों में स्थापित किए अस्थायी शिविर