Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्‍द समाधान न हुआ तो ज्‍वालामुखी की तरफ फट जाएगा कश्‍मीर: एंटनी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 08:33 AM (IST)

    पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा है कि कश्‍मीर एक ज्‍वालामुखी बन चुका है जो कभी भी फट सकता है। उन्‍होंने कहा कि इसका जल्‍द हल नहीं निकला तो फिर पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा।

    तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने कहा है कि कश्मीर की स्थिति ऐसे ज्वालामुखी की तरह है जो बस फटने ही वाला है। यदि जल्द ही इसका समाधान नहीं निकाला गया तो फिर पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा। उन्होंने कश्मीर घाटी में चल रही समस्या के राजनीतिक समाधान के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को घाटी भेजे जाने का समर्थन किया। उन्होंने एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर यह बातें कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी ने कहा कि कश्मीर का यदि कोई राजनीतिक हल तत्काल नहीं निकाला गया तो देश को बाद में पछताना पड़ेगा। एंटनी ने कहा कि पाकिस्तान हाथ धोकर कश्मीर में समस्याएं खड़ी करने में लगा हुआ है।पाकिस्तानी सेना कश्मीर में अस्थिरता पैदा करने में जी-जान से लगी हुई है। ऐसे में सरकार को कश्मीर के लोगों का विश्वास जीतने की जरूरत है। उन्हें यह अहसास होना चाहिए कि दिल्ली में रह रहे लोग अपने ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा, जिसे तत्काल बदलने की जरूरत है।

    उन्होंने कहा कि कश्मीरवासियों का विश्वास जीतने की गिनी चुनी कोशिशों से काम नहीं चलेगा और इसे सेना या पुलिस के जरिए नहीं किया जा सकता। एंटनी ने कहा कि इसका सिर्फ एक ही रास्ता है और वह है राजनीतिक बातचीत। इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए कि कश्मीर के युवकों की सोच आतंकवादी है, बल्कि धैर्यपूर्वक उनसे बात करने और उन्हें मनाने की कोशिश होनी चाहिए।

    'अपने लोगों' से बात करने दो दिवसीय दौरे पर कल कश्मीर जाएंगे राजनाथ

    जम्मू कश्मीर से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें