Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने कहा- GST बिल महत्त्वपूर्ण, पास करना जरूरी

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 09:00 PM (IST)

    भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी बिल काफी महत्त्वपूर्ण है और इसे जल्द से जल्द पास करने की जरूरत है। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। काफी लंबे समय से संसद में गतिरोध के चलते अटके पड़े जीएसटी बिल को लेकर जिस तरह सरकार गंभीरता दिखा रही है उसके बाद ऐसा लगता है कि सदन में ये बिल जल्द पास हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जीएसटी बिल काफी महत्त्वपूर्ण है और इसे पास करना भी उतना ही अहम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    संवाददाताओं के साथ बातचीत में केन्द्रीयमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम ने जीएसटी के महत्त्व के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इसे पास करने की जरूरत है।


    वेंकैया ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल सभी दल जीएसटी का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीएसटी का समर्थन कर रहे सहयोगियों ने कहा है कि जब भी इस बिल को सामने लाया जा जाएगा उसके पक्ष में समर्थन किया जाएगा।

    जानिए, क्या है जीएसटी बिल और इसके फायदे

    गौरतलब है कि जीएसटी बिल पर कांग्रेस लगातार आपत्ति जा कुछ शर्तों के साथ अपना समर्थन देने की बात करती आई है। हालांकि, मॉनसून सत्र से ठीक पहले कांग्रेस ने अपने रूख में काफी नरमी दिखाई है। खुद वित्तमंत्री अरूण जेटली मॉनसून सत्र से पहले कांग्रेस के नेताओं से मिलकर जीएसटी का सदन में समर्थन करने को कहा है।
    हालांकि, कई विरोधी दलों ने जीएसटी पर सरकार का समर्थन देने की बात पहले ही कर चुके हैं।

    वेंकैया नायडू ने कहा, जीएसटी बिल पास करने पर बनी व्यापक सहमति