Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेंकैया नायडू ने कहा, जीएसटी बिल पास करने पर बनी व्यापक सहमति

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2016 08:05 PM (IST)

    केन्द्रीय वेंकैया नायडू ने वस्तु एवं सेवा कर बिल पर व्यापक सहमति बनने का दावा किया है।

    चेन्नई, प्रेट्र : केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने काफी समय से लंबित जीएसटी बिल पर व्यापक सहमति बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र संसद के मानसून सत्र में इसे पारित करने को लेकर बहुत गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय शहरी विकास मंत्री नायडू ने कहा कि सरकार इस मामले में संबंधित सभी दलों के साथ संपर्क में है। उन्होंने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में बिल के पारित होने की उम्मीद जताई। रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'सारे देश की निगाह इस पर है कि कल संसद में क्या होगा। वित्त मंत्री कुछ बिंदुओं को हल करने का काम कर रहे हैं। जीएसटी समय की मांग है।'

    ये भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक में GST पर सहमति के संकेत, पीएम मोदी ने जताया अाभार

    उन्होंने कहा कि एकल कराधान संहिता लागू होने से उत्पीड़न, बिचौलियों द्वारा शोषण और भ्रष्टाचार कम होगा। इससे राजस्व और रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे पहले कोयंबटूर में नायडू ने कहा कि जीएसटी बिल में कर दर में कैप की कांग्रेस की मांग व्यवहार्य और उचित नहीं है।

    ये भी पढ़ें-जानिए, क्यों मॉनसून सत्र की शुरूआत हो सकती है हंगामेदार