Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देह व्यापार की आड़ में पुलिसवाला करता था वसूली और..

    By Edited By:
    Updated: Mon, 26 Aug 2013 09:11 AM (IST)

    देह व्यापार के रैकेट से जुड़कर ब्लैकमेलिंग का धंधा कर रहे दो पुलिसकर्मियों और एक युवती समेत छह लोगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सन्नी, नीरज, विजय, सिमरन [परिवर्तित नाम] तथा कांस्टेबल पवन कुमार व मनोज के रूप में हुई है। मनोज मंगोलपुरी थाने में तैनात है। पवन क्राइम ब्रांच की उसी यूनिट [स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम] में तैनात है, जिसने इस मामले का खुलासा किया है। सन्नी की पत्नी फरार है।

    नई दिल्ली [जासं]। देह व्यापार के रैकेट से जुड़कर ब्लैकमेलिंग का धंधा कर रहे दो पुलिसकर्मियों और एक युवती समेत छह लोगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सन्नी, नीरज, विजय, सिमरन [परिवर्तित नाम] तथा कांस्टेबल पवन कुमार व मनोज के रूप में हुई है। मनोज मंगोलपुरी थाने में तैनात है। पवन क्राइम ब्रांच की उसी यूनिट [स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम] में तैनात है, जिसने इस मामले का खुलासा किया है। सन्नी की पत्नी फरार है। आरोपी पुलिसकर्मी ग्राहक की मौजूदगी के दौरान देह व्यापार के अड्डे पर फर्जी दबिश डालने का नाटक करते थे। जेल जाने व बदनामी का डर दिखाकर ग्राहक को अवैध वसूली कर भगा दिया जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

    अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव [क्राइम ब्रांच] के अनुसार दो हफ्ते पहले व्यवसायी ने गिरोह द्वारा दुष्कर्म के मामले में फंसाकर तीन लाख रुपये वसूली की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि सिमरन से उसकी फोन पर बात हुई तो उसने रानीबाग स्थित एक फ्लैट पर बुलाया। वहां पहुंचने के कुछ देर बाद पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति के साथ आए कुछ लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच स्टाफ बताकर पिटाई की। उन्होंने व्यवसायी से छह लाख की मांग की। बाद में मामला तीन लाख में निपटा।

    सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो कॉलगर्ल गिरफ्तार

    स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम के एसीपी के पी एस मल्होत्र ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि सन्नी अपनी पत्नी के साथ मिलकर देह व्यापार रैकेट चलाता है। उसके संपर्क में कई युवतियां हैं।

    पुलिस के मुताबिक, पटियाला हाउस कोर्ट के अधिवक्ता की कार चलाने वाले नीरज से सन्नी का परिचय था। नीरज के माध्यम से उसकी पहचान मंगोलपुरी निवासी होमगार्ड में रह चुके विजय प्रकाश तथा मंगोलपुरी थाने में बतौर चिट्ठा मुंशी तैनात कांस्टेबल मनोज से हुई। इन सभी ने सन्नी के अड्डे पर आने वाले ग्राहकों को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। अधिकारियों के अनुसार, क्राइम ब्रांच में तैनात पवन कुमार भी इस रैकेट का ही हिस्सा था। गिरोह द्वारा अभी तक आधा दर्जन लोगों को ब्लैकमेल करने की बात स्वीकारी गई है। हालांकि क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि ब्लैकमेलिंग का शिकार लोगों की संख्या अधिक हो सकती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर