Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो कॉलर्गल समेत छह गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Sat, 27 Jul 2013 09:48 AM (IST)

    त्यागी रोड स्थित अतिथि होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने देहरादून निवासी दो कालगर्ल व गिरोह की सरगना महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में होटल मैनेजर व कोटद्वार निवासी दो ग्राहक भी शामिल हैं। आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    देहरादून, जागरण संवाददाता। त्यागी रोड स्थित अतिथि होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने देहरादून निवासी दो कॉलगर्ल व गिरोह की सरगना महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में होटल मैनेजर व कोटद्वार निवासी दो ग्राहक भी शामिल हैं। आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला कोतवाली क्षेत्र स्थित त्यागी रोड पर अतिथि होटल में गुरुवार देर रात पकड़ में आया। सीओ सिटी हरीश चंद्र सती को सूचना मिली कि होटल में सेक्स-रैकेट का संचालन हो रहा है। सीओ ने कोतवाली व लक्खीबाग पुलिस चौकी की टीमें बनाईं व होटल में छापा मारा। वहां दो कमरों में दो युगल आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस के मुताबिक दोनों युवतियां कालगर्ल थी, जबकि उनके साथ के युवक कोटद्वार के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। साथ ही, होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि कालगर्ल की निशानदेही पर रैकेट की सरगना महिला को भी पकड़ा गया।

    सीओ सती ने आरोपियों के नाम सौरभ कुमार व अमन गोयल निवासी काशीरामपुर निकट गुरुद्वारा (कोटद्वार) बताया है। आरोपी होटल मैनेजर का नाम आनंद बिष्ट बताया गया। एक कालगर्ल देहरादून के एमडीडीए डालनवाला, जबकि दूसरी वाणी विहार की रहने वाली है। गिरोह की सरगना महिला कैनाल रोड राजपुर की निवासी है। पुलिस ने बताया कि सौरभ और अमन ग्राहक थे। सौरभ प्रापर्टी डीलर है, जबकि अमन गाड़ी चलाता है। दोनों एक संपत्ति के सौदे को गुरुवार को दून आए थे। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक सेक्स-रैकेट का संचालक राशिद नाम का व्यक्ति है। कैनाल रोड जाखन निवासी यही व्यक्ति, कालगर्ल बुक कर ग्राहकों तक पहुंचाता था। राशिद की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश डाली गई, मगर वह फरार मिला।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर