होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
कोतवाली पुलिस ने रेलवे रोड बजरिया स्थित गोपाल प्लाजा होटल में छापा मारकर बड़े स्तर पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने होटल से देहव्यापार में शामिल 53 युवकों व 57 युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक व युवतियां गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली के रहने वाले हैं।
गाजियाबाद [जागरण संवाददाता]। कोतवाली पुलिस ने रेलवे रोड बजरिया स्थित गोपाल प्लाजा होटल में छापा मारकर बड़े स्तर पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने होटल से देहव्यापार में शामिल 53 युवकों व 57 युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक व युवतियां गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली के रहने वाले हैं। होटल का मालिक व मैनेजर फरार है। पुलिस इन्हें तलाश रही है। एसएसपी ने बजरिया दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
शनिवार को किसी व्यक्ति द्वारा फोन पर दी गई सूचना पर एसएसपी धर्मेद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच को होटल पर छापा मारने भेजा। पुलिस ने कमरों की तलाशी ली तो बड़ी संख्या में युवक- युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। इस पर पुलिस ने होटल को बाहर से बंद करा कर बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों के साथ फोर्स बुला ली।
पुलिस ने मौके से 53 युवकों व 57 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी युवतियों को बस से महिला थाने और युवकों को कोतवाली लाया गया। पुलिस ने रिसेप्शन पर बैठे राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया। होटल का मालिक नोएडा निवासी राजकुमार अग्रवाल और मैनेजर फरार हैं। पुलिस इन्हें तलाश रही है।
इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बजरिया चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह और बीट कांस्टेबल समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है।
अधिकांश पहचान पत्र फर्जी
छापे के दौरान पुलिस ने पकड़े गए युवक युवतियों के पहचान पत्रों की जांच कराई तो अधिकांश के नाम, पते फर्जी निकले। पुलिस इन सभी की जांच करा रही है।
भीषण जाम लगा
होटल में छापे के दौरान बाहर सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ से रेलवे रोड पर भीषण जाम लग गया। कुछ देर में जीटी रोड पर भी जाम लग गया।
पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा था धंधा
बजरिया में जिस होटल पर पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है यह धंधा पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा था। इस बात को दबी जुबान से पुलिस के बड़े अधिकारियों ने भी स्वीकारा है।
महानगर में बजरिया, अंबेडकर रोड, नवयुग मार्केट, जीटी रोड समेत अन्य स्थानों पर बने अधिकांश होटलों में इस तरह के धंधे चलते हैं। बजरिया में एक दशक पूर्व होटल व लॉज की कम संख्या थी, लेकिन पिछले कुछ समय में यहां के होटल फले-फूले और इनकी संख्या दो दर्जन से अधिक हो गई।
सूत्रों के मुताबिक शहर के थानों व चौकियों में तैनात कई पुलिसकर्मी जिन्हें सरकारी आवास नहीं मिले हैं या जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं हैं, उन्होंने बजरिया के कई होटलों में कमरे लिए हुए हैं। उनके लिए खाने-पीने से लेकर रहने की पूरी व्यवस्था होटल की तरफ से की जाती है। होटलों में चल रहे सभी धंधों की जानकारी पुलिसकर्मियों को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती।
एसएसपी धर्मेद्र सिंह ने कहा कि यदि होटलों में किसी पुलिसकर्मी के रहने की शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अवैध धंधे का खुलासा होने पर संबंधित थानेदार को निलंबित किया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।