मोदी मंत्रिमंडल से राम शंकर कठेरिया समेत पांच की विदाई
इसमें निहालचंद, रामशंकर कठेरिया, सांवर लाल जाट, मनसुख भाई वासवा अौर एम के कुंदरिया शामिल हैं।
नई दिल्ली(पीटीअाई)। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट का विस्तार कर 19 नए राज्य मंत्री शामिल किए, वहीं 5 मंत्रियों से अपना इस्तीफा पीएमओ को भेज दिया है। इन मंत्रियों में निहालचंद मेघवाल, रामशंकर कठेरिया, सांवर लाल जाट, मोहन कुंदारिया और मनसुख वसावा शामिल हैं।
अंदेशा जताया जा रहा था कि मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। इस्तीफा देने वाले पांचों मंत्रियों के पास राज्य मंत्री का प्रभार था। निहालचंद मेघवाल राज्सथान के श्रीगंगानगर से बीजेपी के सांसद हैं और उनके पास केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्रालय था।
पढ़ेंः जानिए, अनुप्रिया पटेल को मोदी कैबिनेट में क्यों मिली जगह
कैबिनेट विस्तार में इस बार गुजरात से 4 नए नामों को एंट्री मिली है। लेकिन दो विकेट भी गुजरात से ही डाउन हुए हैं। गुजरात से राज्य मंत्री बने मोहन कुंदारिया और मनसुख वसावा ने भी अपना इस्तीफा पीएमओ को भेज दिया है। मोहन कुंदारिया गुजरात के टंकारा से सांसद हैं और उन्होंने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दिया।
मनसुख वसावा केंद्रीय आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री थे और गुजरात के भरूच से लोकसभा सांसद हैं। मोदी कैबिनेट में यूपी से एक और बड़े नाम रामशंकर कठेरिया की भी छुट्टी हो गई है। आगरा से सांसद कठेरिया केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री के प्रभार में थे। हाल के दिनों में कठेरिया अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में थे। मोदी कैबिनेट से बाहर होने वाला पांचवां नाम सांवर लाल जाट का है। राजस्थान के अजमेर से सांसद सांवर लाल जाट केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री थे।
पढ़ेंः साइकिल से संसद जाने वाले अर्जुन राम मेघवाल को मोदी ने बनाया मंत्री, जानिए इनके बारे में
रामशंकर कठेरिया यूपी के आगरा से सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया अब भाजपा संगठन की जिम्मेदारी संभालेंगे। मोदी कैबिनेट के दूसरे विस्तार से पहले उनको मंत्री पद छोड़ने के निर्देश मिल गए थे।
पढ़ेंः शपथ के दौरान अपना नाम लेना भूल गए अठावले
रामशंकर कठेरिया का कहना है कि पीएम मोदी और अमित शाह ने नए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इसका स्वागत करता हूं। मंत्रिपरिषद से बाहर होने की पुष्टि करते हुए कठेरिया ने कहा कि अमित शाह जी ने मुझे उनके साथ पार्टी के लिए काम करने को कहा है, मैंने उनसे कहा कि आपकी इच्छा मेरे लिए आदेश है। विवादित वयान के मुद्दे पर कठेरिया ने कहा कि भविष्य में इससे सीख मिलेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अागामी चुनाव को लेकर संगठन में में मेरी जरूरत है। मायावती अौर अखिलेश ने प्रदेश को बर्वाद कर दिया है। यूपी में भाजपा की सरकार बनेंगी।
पढ़ेंः मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें-किसका बढ़ा कद कौन-कौन हुआ शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।