शपथ के दौरान अपना नाम लेना भूल गए अठावले
जब अठावले बिना अपना नाम लिए ही शपथ लेने लगे, तब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें टोका। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पहले अपना नाम लीजिए।
नई दिल्ली(पीटीअाई)। नरेंद्र मोदी कैबिनेट के विस्तार के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली। मंगलवार को मोदी कैबिनेट विस्तार के दौरान सांसद रामदास अठावले को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान रामदास अठावले अपना नाम लेना ही भूल गए।
जब अठावले बिना अपना नाम लिए ही शपथ लेने लगे, तब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें टोका। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पहले अपना नाम लीजिए। इसके बाद अठावले ने अपनी भूल मानते हुए फिर से नाम के साथ शपथ लेने की शुरुआत की।
शपथ पत्र पढ़ने के दौरान रामदास अठावले कई जगहों पर फंसते नजर आए। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बीच-बीच में उनके साथ शपथ पढ़कर उनका काम आसान करते दिखे। रामदास आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष हैं। बाद में अठावले ने सॉरी-सॉरी कहते हुए शपथ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।