Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शपथ के दौरान अपना नाम लेना भूल गए अठावले

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 12:31 PM (IST)

    जब अठावले बिना अपना नाम लिए ही शपथ लेने लगे, तब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें टोका। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पहले अपना नाम लीजिए।

    नई दिल्ली(पीटीअाई)। नरेंद्र मोदी कैबिनेट के विस्तार के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली। मंगलवार को मोदी कैबिनेट विस्तार के दौरान सांसद रामदास अठावले को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान रामदास अठावले अपना नाम लेना ही भूल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब अठावले बिना अपना नाम लिए ही शपथ लेने लगे, तब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें टोका। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पहले अपना नाम लीजिए। इसके बाद अठावले ने अपनी भूल मानते हुए फिर से नाम के साथ शपथ लेने की शुरुआत की।

    शपथ पत्र पढ़ने के दौरान रामदास अठावले कई जगहों पर फंसते नजर आए। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बीच-बीच में उनके साथ शपथ पढ़कर उनका काम आसान करते दिखे। रामदास आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष हैं। बाद में अठावले ने सॉरी-सॉरी कहते हुए शपथ लिया।

    पढ़ेंः मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें-किसका बढ़ा कद कौन हुआ शामिल