Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें-किसका बढ़ा कद कौन-कौन हुआ शामिल

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 05:50 PM (IST)

    वहीं एस एस आहलुवालिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, विजय गोयल ने राज्यमंत्री की शपथ ली। इसके अलावा आरपीआई से रामदास अठावले ने मंत्री पद की शपथ ली।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल का विस्तार किया। जिसमें प्रकाश जावड़ेकर का कद बढ़ाकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वहीं एस एस आहलुवालिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, विजय गोयल ने राज्यमंत्री की शपथ ली। इसके अलावा आरपीआई से रामदास अठावले ने मंत्री पद की शपथ ली। यूपी से मिर्जापुर से अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल को भी राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें: मोदी मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों ने ली शपथ, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल

    असम के नौगांव से सांसद राजन गोहेन ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। वरिष्ठ पत्रकार व राज्यसभा से सांसद एमजे अकबर को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल राज्यमंत्री पद की शपथ ली। गुजरात से सांसद पुरुषोत्तम भाई रुपाला भी राज्य मंत्री बनाए गए। एमपी से राज्यसभा सदस्य अनिल माधव दवे को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। यूपी के चंदौली से सांसद महेंद्र नाथ पांडेय राज्यमंत्री बनाए गए। गुजरात के दाहोद से सांसद जसवंत सिंह भाभोर राज्यमंत्री बनाए गए। यूपी के शहजहांपुर से सांसद कृष्णा राज को मंत्री बनाया गया।

    गुजरात से सांसद मनसुख मांडविया को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। नागौर से सांसद सीआर चौधरी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के वकील और राजस्थान के पाली से सांसद पीपी चौधरी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के धुले से सांसद सुभाष रामराव भामरे राज्यमंत्री बनाए गए।

    राष्ट्रपति भवन में आज सुबह 11 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। बहुप्रतीक्षित विस्तार में 19 मंत्रियों को शामिल किया गया है।

    भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संभावित नए मंत्रियों को बुलाकर उन्हें सरकार में शामिल करने की जानकारी दे दी। चुनाव के लिहाज से अहम उत्तरप्रदेश से महेन्द्र पांडेय और अनुप्रिया पटेल और कृष्णाराज को शामिल किया गया है। उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों को भी इस विस्तार में तवज्जो मिली है।

    पढ़ें- मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में कई चीजों को साधने की कोशिश, जानें मुख्य बातें

    चुनावी राज्यों के साधे गए समीकरण

    संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले हो रहे इस विस्तार को चुनावी राज्यों के लिहाज से खास अहम माना जा रहा है। जाहिर तौर पर इसमें उत्तरप्रदेश पीएम और भाजपा नेतृत्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। यूपी के सियासी समीकरणों के लिहाज से महेन्द्र पांडेय, कृष्णाराज और सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल को विस्तार में जगह दी गई है। कृष्णाराज पासी समाज की बड़ी नेता हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह देकर पासी समाज के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की गई है।

    नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे दिल्ली के एक और सांसद

    ध्यान रहे कि पूर्वांचल बसपा का गढ़ रहा है जहां ब्राह्मण और दलितों के गठजोड़ से बसपा बड़ी शक्ति पाती रही है। नए विस्तार में ओबीसी नेता अनुप्रिया और ब्राह्मण नेता महेंद्र पांडे के जरिए को शामिल कर भाजपा ने बसपा का दांव खाली करने की कोशिश की है। वहीं पश्चिम बंगाल से आने वाले एस एस अहलूवालिया को मंत्रिमंडल में शामिल कर पंजाब को भी संदेश देने की कोशिश है।

    पढ़ें-मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले PM के सामने मंत्री पेश करेंगे 'सेल्फ अप्रेजल'