Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकिल से संसद जाने वाले अर्जुन राम मेघवाल केंद्र में बने मंत्री

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 02:53 PM (IST)

    राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल मोदी सरकार में राज्य मंत्री बने हैं।

    नई दिल्ली, (जेएनएन)। राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल आज मोदी सरकार में राज्यमंत्री बन गए हैं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई गई।

    कौन है अर्जुन राम मेघवाल?

    साल 2014 में पहली बार लोकसभा चुनकर आए अर्जुन राम मेघवाल संसद मे अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। मेघवाल समय-समय पर राजस्थान के मुद्दों के केंद्र सरकार और संसद में उठाते रहे हैं। इन मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने और उन पर काम करने में माहिर मेघवाल इसीलिए देशभर के सांसदों के बीच खासे चर्चा में रहते हैं। बेहतरीन कार्यों के लिए उन्हें हाल ही चेन्नई के आई.आई.टी. सभागार में सांसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेघवाल भाजपा के चीफ व्हीप हैं, साथ ही साथ बेहतर वक्ता और पढ़े-लिखे नेता माने जाते हैं। बीते दिनों उन्होंने पेट्रोल बचाने की मुहिम को छेड़ा था। जिसके लिए वो कई बार अपनी साइकिल से संसद जाते हैं। मेघवाल राजस्थान हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट रह चुके हैं।

    मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें-किसका बढ़ा कद कौन हुआ शामिल