Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पांच मुख्य कारणों ने मोदी को बना दिया मोस्ट पॉपुलर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Sep 2013 03:02 PM (IST)

    लगातार तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने नरेंद्र मोदी को आखिरकार भाजपा ने अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर ही दिया। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह देशभर में उनकी बढ़ रही लोकप्रियता और कार्यकर्ताओं के दबाव को माना जा रहा है। मोदी ने इस मुकाम को ऐसे ही नहीं छुआ है। उनके काम करने का स्टाइल ही कुछ ऐसा है

    नई दिल्ली। लगातार तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने नरेंद्र मोदी को आखिरकार भाजपा ने अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर ही दिया। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह देशभर में उनकी बढ़ रही लोकप्रियता और कार्यकर्ताओं के दबाव को माना जा रहा है। मोदी ने इस मुकाम को ऐसे ही नहीं छुआ है। उनके काम करने का स्टाइल ही कुछ ऐसा है कि लोग प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते हैं। गुजरात में मोदी को बच्चा-बच्चा जानता है लेकिन अपनी राष्ट्रीय नेता की छवि बनाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। मंगलवार को मोदी का जन्मदिन है, आइए जानते हैं मोदी की ऐसी पांच खास बातें जिसकी वजह से उन्हें लोकप्रियता मिली :-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सबसे लोकप्रिय राजनेता और कुशल प्रशासक हैं मोदी

    पढ़ें: मोदी के करिश्मे से कांग्रेस में बौखलाहट

    1. गुजरात का विकास :-

    पिछले दस वषरें में मोदी ने अपने अथक प्रयास के बाद गुजरात को एक मॉडल राच्य बना दिया। यहां बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, कृषि, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ। उन्होंने जनता से जो भी वादे किए, उसे पूरा किया। इसी छवि ने मोदी को एक ईमानदार नेता के रूप में प्रस्तुत किया। आज गुजरात देश का सबसे अग्रणी राच्य है।

    2. युवाओं पर फोकस :-

    आज देश की 65 फीसद आबादी युवा है। मोदी ने अपनी पूरी राजनीति को युवाओं के इर्द-गिर्द घुमाया है। वह अपने राच्य में छात्रों व प्रोफेशनलों से मिलते हैं और उनकी हर छोटी से छोटी समस्या को दूर करने की कोशिश करते हैं। गुजरात में मोदी के प्रयास से छात्रों को तरह-तरह की रोजगार आधारित ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वह नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित हैं। यही वजह है कि देश में युवाओं की बड़ी फौज उन्हें पसंद करती है।

    पढ़ें: इन 7 कारणों से मोदी है बीजेपी के तारणहार

    3. सोशल मीडिया में सक्रिय :-

    मोदी ने लोगों खासकर युवाओं को जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। फेसबुक और ट्वीटर जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह खुद कमेंट लिखते हैं और लोगों से संवाद करते हैं। लोगों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हैं। मोदी की टेक्टनोक्रेट राजनेता वाली छवि ने भी उनकी छवि को निखारने पर बड़ी भूमिका निभाई है।

    यहां क्लिक कर तस्वीरों में देखें मोदी के विभिन्न अंदाज

    4. कड़क प्रशासक की छवि :-

    मोदी की कड़क प्रशासक की छवि है। वह नौकरशाहों और सरकारी कर्मचारियों का बेहतर तरीके से जनता के हित में इस्तेमाल करते हैं। उनके कार्यकाल में सरकारी कर्मचारी में इतनी-चुस्ती और फूर्ति आई गई है कि कहीं भी कोई काम अटकता नहीं है। गुजरात में सरकारी बाबू देर शाम तक कार्यालयों में जनता का काम करते नजर आते हैं।

    5. विरोधियों द्वारा हमला :-

    मोदी पर विरोधियों के लगातार हमले ने भी उनकी छवि को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोदी की बार-बार नकारात्मक छवि को पेश करने के कारण लोगों ने उनमें दिलचस्पी लेनी शुरू की। मोदी की हर अच्छी बुरी चीजों को लोग पढऩा और देखना पसंद करने लगे और इसमें मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। मीडिया ने मोदी को न्यूज मेटेरियल के रूप में भुनाया और मोदी ने मीडिया को।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर