Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रच गया इतिहास, पहला महिला पायलट बैच IAF लड़ाकू दस्ते में शामिल

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2016 12:30 PM (IST)

    आज हैदराबाद के डुंडिगल एयरफोर्स एकेडमी में पासिंग आउट परेड के दौरान रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने लड़ाकू महिला पायलट को स्थायी कमीशन दे दिया।

    नई दिल्ली। देश में उस वक्त शनिवार को एक नया इतिहास रचा गया जब शनिवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने डुंडिगल में एयरफोर्स एकेडमी परेड के दौरान पहले लड़ाकू महिला पायलटों को कमीशन दिया गया। इस अवसर पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने देश के पहले लड़ाकू महिला पायलटों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत के पास सुरक्षा शक्ति इतनी मजबूत है कि कुछ देश भारत से आकाश और ब्रह्मोस मिसाइल खरीदना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर बोलते हुए लड़ाकू महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी ने कहा है यह उसके लिए गर्व की बात है।। हमारे सभी प्रशिक्षकों को रवैया बहुत ही सकारात्मक रहा।

    मध्य प्रदेश के सतना की रहनेवाली अवनी चतुर्वेदी, राजस्थान के झूंझनू की मोहना सिंह और बिहार के दरभंगा की भावना काथ इस सभी की उम्र करीब 20 साल है, जिसने वायुसेना के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया है। क्योंकि, भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दस्ते में महिलाओं को शामिल किए जाने को लेकर काफी लंबे समय से विरोध किया जा रहा था।

    ये भी पढ़ें- देश की पहली फाइटर पायलट बनने जा रहीं भावना कंठ, जानिए उनकी ये खास बातें...

    दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से अध्ययन करने वाली मोहना सिंह के पिता भी भारतीय वायुसेना में है। भावना ने एमएस कॉलेज बैंगलूरू से.बी.ई. इलेक्ट्रिल और अवनी चतुर्वेदी ने राजस्थान के टॉक जिले में वनस्थली विद्यापीठ से कंम्प्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की है।

    ये भी पढ़ें- राफेल लड़ाकू विमान का सौदा अभी फाइनल नहीं : मनोहर पर्रिकर

    अवनी चतुर्वेदी, भावना कांथ और मोहना सिंह ने मार्च में ही लड़ाकू विमान उड़ाने की योग्यता हासिल कर ली थी। इसके बाद उन्हें युद्धक विमान उड़ाने का गहन प्रशिक्षण दिया गया।

    पढ़ें- जानिए, कौन हैं वायूसेना में शामिल होने वाली ये तीन बहादुर बेटियां