Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राफेल लड़ाकू विमान का सौदा अभी फाइनल नहीं : मनोहर पर्रिकर

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2016 01:51 PM (IST)

    केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि फ्रांस की कंपनी से ऱाफेल लड़ाकू विमान का सौदा अभी फाइनल नहीं हुआ है, जैसे ही यह फाइनल होगा तो पता चल जाएगा।

    जेएनएन, रोहतक। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि फ्रांस की कंपनी से ऱाफेल लड़ाकू विमान का सौदा अभी फाइनल नहीं हुआ है। जैसे ही यह फाइनल होगा तो पता चल जाएगा। वहीं, उन्होंने वायु सेना प्रमुख अरूप राहा की स्वीडन यात्रा को भी रूटीन बताया और कहा कि इस सौदे से उस यात्रा का कोई संबंध नहीं है। रक्षा मंत्री बुधवार को एलएन हिंदू कॉलेज में चल रहे योग शिविर में भाग लेने के लिए रोहतक पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार सरकार लोगों के सामने आ रही है

    केंद्र में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सरकार के दो साल के कामकाज को विकास पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। पहली बार सरकार लोगों के सामने आ रही है।

    यह भी पढ़ें : हरियाणा में संशोधित मानदंडों से दिया जाएगा ओबीसी आरक्षण

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी हैं शिविर में

    यहां एलएन हिंदू कालेज में चल रहे आरएसएस शिविर में आरएसएस प्रमुख मोहन मागवत भी भाग ले रहे हैं। भागवत 16 जून तक शिविर में रहेंगे। पर्रिकर भी भागवत से मुलाकात करने के लिए बुधवार को रोहतक पहुंचे थे। पर्रिकर हेलीकॉप्टर के जरिए यहां पहुंचे। यहां राजीव गांधी स्टेडियम में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।