मुजफ्फरनगर में दलित लड़की से छेड़छाड़, एक गिरफ्तार
यूपी में महिलाओं से बदसलूकी का सिलसिला बदस्तूर जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रही। एक ताजा घटनाक्रम में मुजफ्फरनगर के मानसूपुर गांव में एक दलित कॉलेज ...और पढ़ें

मुजफ्फरनगर। यूपी में महिलाओं से बदसलूकी का सिलसिला बदस्तूर जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रही। एक ताजा घटनाक्रम में मुजफ्फरनगर के मानसूपुर गांव में एक दलित कॉलेज छात्रा से दो लड़कों ने छेड़छाड़ की और उसका फोटो भी खींचा। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस वारदात में शामिल दोनों लड़कों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की है जब लड़की अपने घर से बाहर थी तभी दो लड़कों ने उसका रास्ता रोककर उससे छेड़छाड़ की और उसका फोटो खीचां और धमकी दी जो आपत्तिजनक है। सर्किल अफसर डी. के. मित्तल ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि इस वारदात में शामिल दोनों आरोपियों नौशाद और सुहैल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और नौशाद को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।