हापुड़ में डकैती के बाद नवविवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म
धौलाना क्षेत्र के एक गांव में हथियारबंद डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों का डाका डाला। इसके बाद नवविवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मोहनलालगं ...और पढ़ें

हापुड़। धौलाना क्षेत्र के एक गांव में हथियारबंद डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों का डाका डाला। इसके बाद नवविवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मोहनलालगंज कांड से घबराई पुलिस इस घटना को दबाने में जुटी हुई है। इसलिए आनन-फानन में तहरीर लिखवाकर केवल लूट का मामला दर्ज कर लिया। वहीं, पीड़िता की हालत गंभीर होने के चलते उसे धौलाना के सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताया गया कि गांव में शनिवार की रात करीब चौदह हथियारबंद डकैतों ने फर्नीचर का काम करने वाले व्यक्ति के घर पर धावा बोलकर लाखों की डकैती की। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। लगभग आधा घंटे तक बदमाश लूटपाट करते रहे। डकैती के बाद बदमाश गृहस्वामी के बेटे की नवविवाहित पत्नी व साली को खेत की तरफ ले जाने लगे। नवविवाहिता के देवर ने विरोध किया तो डकैतों ने उसे जमकर पीटा और नवविवाहिता को खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जबकि साली को कम उम्र के कारण धमका कर वहां से भगा दिया। रात करीब दो बजे किसी तरह से परिवार के सदस्य बंधन मुक्त हुए और ग्रामीणों के साथ नवविवाहिता को तलाशा। नवविवाहिता को खेतों से बेसुध हालत में पड़ी मिली। शिकायत लेकर पीड़ित समाना चौकी पहुंचे पर वहां उनकी किसी ने नहीं सुनी। पीड़िता बिगड़ती हालत देख परिजनों ने उसे धौलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह मीडिया के गांव में पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई। इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ हापुड़ एसपी एमपी सिंह, एएसपी सुधीर कुमार, एडीएम एस पी पटेल, एसडीएम धौलाना कन्हई सिंह यादव व कई थानों के प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दुष्कर्म का मामला फर्जी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।