जम्मू के आठ जिलों में कर्फ्यू
जम्मू [जागरण न्यूज नेटवर्क ]। किश्तवाड़ में हुई हिंसा के बाद सरकार ने रविवार को जम्मू संभाग के चार और जिलों में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया। इस प्रकार स ...और पढ़ें

जम्मू [जागरण न्यूज नेटवर्क ]। किश्तवाड़ में हुई हिंसा के बाद सरकार ने रविवार को जम्मू संभाग के चार और जिलों में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया। इस प्रकार से सांप्रदायिक हिंसा के चलते किश्तवाड़ के साथ जम्मू, राजौरी, ऊधमपुर, सांबा, कठुआ, रियासी और डोडा भी कर्फ्यू की चपेट में आ गए हैं। हिंसाग्रस्त किश्तवाड़ का दौरा करने के लिए हवाई जहाज से जम्मू पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया और उन्हें दिल्ली जाने वाले विमान में बैठाकर वापस भेज दिया गया। जबकि भाजपा सांसद अविनाश राय खन्ना को ढाई सौ लोगों के साथ जम्मू में प्रवेश करते ही हिरासत में लेकर वापस पंजाब लौटा दिया गया।
पढ़ें: किश्तवाड़ हिंसा पर सुषमा और उमर में तीखी तकरार
लगातार तीन दिन से कर्फ्यू झेल रहे किश्तवाड़ में रविवार को पुलिस को एक और शव बरामद हुआ। शुक्रवार को यहां हुई हिंसा में दो लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। जम्मू व राजौरी में हुई हिंसक घटनाओं व आगजनी के बाद शनिवार रात वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया था और देर रात वहां सेना बुला ली गई थी। रविवार को जम्मू संभाग के जिले-ऊधमपुर, सांबा, कठुआ, रियासी और डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में भी कर्फ्यू लगा दिया गया। इस प्रकार से जम्मू संभाग के दस जिलों में से सात में कर्फ्यू लागू है। कर्फ्यूग्रस्त इलाकों मीडिया को जाने से रोका जा रहा है। किश्तवाड़ की स्थिति के बारे में ताजा जानकारी नहीं मिल पा रही है।
किश्तवाड़ जा रहे भाजपा नेता अरुण जेटली को जम्मू एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया और वापस भेज दिया गया। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर सरकार के इस कदम को अलोकतांत्रिक करार दिया है। जबकि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि विपक्षी राजनीतिक दल किश्तवाड़ की स्थिति को खराब करना चाहते हैं। वे ऐसा अगले साल होने वाले चुनावों के मद्देनजर कर रहे हैं। उन्हें इससे बचना चाहिए। मुख्यमंत्री उमर जम्मू पहुंच गए हैं और अपने मंत्रियों व अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सेना तैनात की गई है जो फ्लैग मार्च करके कानून व्यवस्था को बहाल कर रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।