किश्तवाड़ हिंसा पर सुषमा और उमर में ट्विटर पर तीखी तकरार
नई दिल्ली [जाब्यू]। जम्मू के किश्तवाड़ में फैली हिंसा पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच सोशल नेट ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जाब्यू]। जम्मू के किश्तवाड़ में फैली हिंसा पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर जमकर तकरार हुई। उमर अब्दुल्ला ने जहां हिंसा को लोगों को बांटने की साजिश करार दिया है, वहीं सुषमा ने सभी घायलों को हिंदुस्तानी बताकर स्थिति को तत्काल नियंत्रित करने की मांग की है। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से और राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने गृहसचिव अनिल गोस्वामी से भी इस मुद्दे पर बात की।
पढ़ें : ईद पर उबला कश्मीर, दो की मौत, 75 घायल
किश्तवाड़ की घटना का जिक्र करते हुए सुषमा ने अपने पहले ट्वीट में हिंसा रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत बताई। उमर ने बाद में अपने ट्वीट में लिखा की हिंसा के पीछे आम जनता को बांटने की साजिश है। उमर ने सुषमा को इस मामले में किश्तवाड़ में पुलिस महानिदेशक या सेना के उत्तरी कमांड के प्रमुख से बात करने की सलाह दी।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात होने की जानकारी दी। राजनाथ के अनुसार मनमोहन सिंह ने बताया कि स्थिति पर काबू करने के लिए सेना को हिंसाग्रस्त इलाकों में भेजा जा रहा है। बाद में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि किश्तवाड़ ने कर्फ्यू के बावजूद हिंसा जारी है और राज्य एवं केंद्र सरकार को इसके रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।