Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग से मांग, बंद हो ओपीनियन पोल का खेल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Feb 2014 04:03 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में और राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। अब पार्टियां ओपीनियन पोल को लेकर माथापच्ची कर रही हैं। आए दिन वि ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में और राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। अब पार्टियां ओपीनियन पोल को लेकर माथापच्ची कर रही हैं। आए दिन विभिन्न चैनलों पर दिखाए जा रहे इन ओपीनियन पोल पर पार्टियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखित अनुरोध किया है कि वह ओपीनियन पोल पर प्रतिबंध लगाएं। कांग्रेस ने मांग की है कि ओपीनियन पोल की घोषणा लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के 48 घंटे बाद जारी किये जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतबल है कि एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चैनल का दावा है कि सर्वे करने वाली कंपनियां पैसों के लिए नतीजों में उलटफेर करती हैं।

    पढ़ें : ओपीनियन पोल का स्टिंग, पैसों के लिए बदलते हैं नतीजे

    समाचार चैनल ने दावा किया कि स्टिंग ऑपरेशन ने सर्वे करने वाली 11 एजेंसियों का पर्दाफाश किया है। चैनल का कहना है कि यह ऑपरेशन मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है। इसका पूरा विवरण चुनाव आयोग को उपलब्ध कराया जाएगा।

    पढ़ें : वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच मुद्दे पर चुनाव में चुप्पी

    चैनल ने किसी राजनीतिक दल या खास सर्वे के बारे में जिक्र नहीं किया। न्यूज एक्सप्रेस चैनल पर दिखाए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद इंडिया टुडे ग्रुप ने उसके लिए किए गए सी-वोटर के सभी ओपीनियन पोल को निलंबित कर दिया है।