मोदी को दुर्योधन कहने पर रमेश से कांग्रेस खफा
नरेंद्र मोदी को 'दुर्योधन' बताने वाली जयराम नरेश की टिप्पणी से कांग्रेस खफा है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यहां प ...और पढ़ें

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी को 'दुर्योधन' बताने वाली जयराम नरेश की टिप्पणी से कांग्रेस खफा है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा, 'कांग्रेस ने एक से अधिक मौकों पर कार्यकर्ताओं और नेताओं को अपने धुरंधर विरोधी के खिलाफ भी सम्मानजनक शब्द प्रयोग करने की सलाह दी है।'
सुरजेवाला ने बताया, 'राजनीतिक मतभेद दूसरी बात है। हमें अपने सभी विरोधियों के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए। यह पार्टी की परंपरा रही है।'
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम नरेश ने सोमवार को किसानों को पांडव बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दुर्योधन से की थी। उन्होंने कहा था कि उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी, किसानों और आदिवासियों के हितों की बलि चढ़ाना चाहते हैं। इसी को लेकर सुरजेवाला से रमेश के बारे में पार्टी के विचार पूछे गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।