मोदी मंदिर के निर्माण में पेंच, एसडीएम के पास शिकायत दर्ज
जिले की हंडिया तहसील के उतरांव जलालपुर गांव में श्रीकृष्ण सेना का निर्माणाधीन मोदी मंदिर शायद ही आसानी से मूर्त रूप ले सके। एसडीएम से शिकायत की गई है कि मंदिर ग्राम सभा की जमीन पर बनवाया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद। जिले की हंडिया तहसील के उतरांव जलालपुर गांव में श्रीकृष्ण सेना का निर्माणाधीन मोदी मंदिर शायद ही आसानी से मूर्त रूप ले सके। एसडीएम से शिकायत की गई है कि मंदिर ग्राम सभा की जमीन पर बनवाया जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने सोमवार को बुलंदशहर में कहा था कि मोदी मंदिर बनवाने वालों के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई मामला नहीं दर्ज किया है।
जलालपुर गांव निवासी पुष्पराज सिंह यादव श्रीकृष्ण सेना के अध्यक्ष हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी भूमिधरी में मोदी मंदिर का निर्माण कराने का एलान किया था। यह जमीन पुष्पराज और उनके पांच भाइयों के नाम है। पुष्पराज का दावा है कि सभी भाइयों की इसमें सहमति है। मंदिर के लिए भी चंदा लिया जा रहा है।
करीब एक करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है। पिछले मंगलवार को मंदिर का निर्माण शुरू कराया गया था। बताते हैं कि तीन दिन पहले गांव के ही श्रीराम यादव ने एसडीएम (हंडिया) को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि जहां भूमि पूजन किया गया था, वहां निर्माण नहीं हो सकता है। श्रीराम के मुताबिक एसडीएम ने एसओ उतरांव को निर्माण रुकवाने का निर्देश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।