Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रियों के लिए किया मुआवजे का एलान

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 02:57 PM (IST)

    सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा के दौरान दृष्टि गंवा चुके लोगों और पीड़ितों के लिए मुआवजे का ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रियों के लिए किया मुआवजे का एलान

    नई दिल्ली,एएनआई। सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा के दौरान दृष्टि गंवा चुके लोगों और पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है।उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा एवं कश्मीर में अशांति से प्रभावित लोगों के लिए जिम्मेदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमें अनुच्छेद 370 की गहराई को समझना चाहिए, यह जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति के बारे में है। हम लोगों को अपनी संस्कृति और भाईचारे को बनाए रखना चाहिए।

    बता दें कि इससे पहले कश्मीर घाटी में पिछले साल से चली आ रही अशांति के मद्देनजदर सुरक्षाबलों द्वारा की गई गोलीबारी में जान गंवाने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार ने मुआवजा देने का वादा किया था।

    मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कुछ दिनों पहले कहा था कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: भारत में नोटबंदी से नेपाल में संकट, 600 करोड़ के व्यापार पर असर

    महबूबा ने विधानसभा में इसका ऐलान करते हुए कहा था कि सुरक्षाबलों को अत्यधिक बल का प्रयोग करने का दोषी पाए जाने पर दंडित किया जाएगा। आठ जुलाई 2016 को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद से घाटी में हिंसा व्याप्त है। इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक: दुष्कर्म के आरोप में सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

    मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों की पैलेट गनों से दृष्टि गंवा चुके लोगों के लिए सरकारी नौकरियां देने का भी ऐलान किया था।