Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एयर इंडिया घूस कांड में कनाडाई नागरिक से पूछताछ करना चाहती है सीबीआइ

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 01:55 AM (IST)

    सीबीआइ ने नजीर कारीगर से पूछताछ करने के लिए कनाडा के अधिकारियों को फिर रिमाइंडर (स्मरण पत्र) भेजा है। कनाडा के रहने वाले नजीर पर 2007 में एयर इंडिया स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली, प्रेट्र : सीबीआइ ने नजीर कारीगर से पूछताछ करने के लिए कनाडा के अधिकारियों को फिर रिमाइंडर (स्मरण पत्र) भेजा है। कनाडा के रहने वाले नजीर पर 2007 में एयर इंडिया से दस करोड़ डॉलर (6.67 अरब रुपये) का ठेका लेने के लिए तत्कालीन संप्रग सरकार के एक केंद्रीय मंत्री के सहयोगी को रिश्वत देने का आरोप है।

    गुरुवार को सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने मामला दर्ज कर लिया है और लेटर्स रोगेटरी (न्यायिक अनुरोध पत्र-एलआर) भेजा है। उनके अनुसार, 2013 में भी न्यायिक अनुरोध पत्र भेजा गया था, लेकिन एक मांग पर ही कार्रवाई हुई थी।

    सूत्रों के अनुसार, मामले में सीबीआइ नजीर कारीगर से पूछताछ करना चाहती है, लेकिन कनाडा को न्यायिक अनुरोध भेजने के तीन वर्ष बाद भी अब तक यह संभव नहीं हो पाया है। मामला 2005-07 के दौरान देश में विभिन्न हवाई अड्डों पर बायो-मीट्रिक पैसेंजर आइडेंटीफिकेशन सिस्टम खरीदने के लिए निविदा प्रक्रिया और उसे हासिल करने से जुड़ा है।

    आरोप है कि नजीर और एयर इंडिया के अज्ञात अधिकारियों ने आपराधिक षड्यंत्र रचा। क्रिपोमीट्रिक्स नामक कंपनी ने यह ठेका हासिल करने के लिए घूस दी थी।

    हालांकि बाद में ठेका रद कर दिया गया था, लेकिन मामले की तह तक जाने के लिए सीबीआइ नजीर से पूछताछ करना चाहती है। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने इस साल सितंबर में ताजा स्मरण पत्र भेजा है।

    पढ़ें- कभी न जान पाएंगे किसने लगाई बैंकों में सेंध

    पढ़ें- साथी की पत्नी से अफेयर मामले में बर्खास्त अधिकारी को राहत