Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अस्मत लूटने के आरोपी जवान से ही शादी तय

    By Edited By:
    Updated: Thu, 04 Sep 2014 10:33 PM (IST)

    अकसर अपने फरमानों को लेकर विवादों में रहने वाली पंचायतें कुछ अच्छा भी करती हैं। बुलंदशहर में पंच परमेश्वर ने कुछ ऐसा ही किया। दुष्कर्म के मामले का ऐसा ...और पढ़ें

    Hero Image

    बुलदंशहर, जासं। अकसर अपने फरमानों को लेकर विवादों में रहने वाली पंचायतें कुछ अच्छा भी करती हैं। बुलंदशहर में पंच परमेश्वर ने कुछ ऐसा ही किया। दुष्कर्म के मामले का ऐसा सुखांत होगा किसी ने सोचा भी नहीं था। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोपी बीएसएफ के जवान को अब उसी के साथ फेरे लेने होंगे। पंचायत के फरमान पर दोनों पक्षों न केवल स्वीकृति की मुहर लगायी बल्कि शादी की औपचारिक रस्में भी पूरी कर दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दौलतपुर चौकी प्रभारी वीपी सिंह यादव ने बताया कि दो दिन पहले दानपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पास के गांव शहदवां निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर पांच दिन तक नलकूप में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। युवक बीएसएफ में तैनात है और इन दिनों अवकाश पर घर आया हुआ है। युवती ने उसके खिलाफ चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। उसने बताया था कि दुष्कर्म के बाद युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया है।

    चौकी प्रभारी ने बताया कि बुधवार दोपहर आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया। इसके बाद युवक पक्ष में खलबली मची और देर शाम गांव में दोनों पक्षों की पंचायत हुई। अंतत: पंचायत में निर्णय लिया गया कि आरोपी युवक को पीड़िता के साथ ही शादी करनी पड़ेगी। इस फरमान पर दोनों पक्षों ने रजामंदी जता दी और पंचायत में दोनों पक्षों ने शादी की औपचारिक रस्में कर सामाजिक रिश्ते की नींव को मजबूत कर दिया। शादी की तारीख दोनों पक्ष मुहुर्त के अनुसार बाद में तय करेंगे।

    इससे पहले दोनों पक्ष चौकी पहुंचे और लिखित समझौता देकर आरोपी को हिरासत से मुक्त कराया। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने शादी तय कर दी है। लिखित समझौता पत्र मिलने पर युवक को छोड़ दिया गया है।

    पढ़ें:दुष्कर्म मामले में रेलमंत्री के बेटे का अरेस्ट वारंट जारी

    पढ़ें: बीएसएफ की रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा निरस्त