Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    139 पर एसएमएस कर ट्रेन में बुक कराएं भोजन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Sep 2014 06:27 AM (IST)

    अब आप ट्रेन में अपना मनपसंद भोजन 139 पर एसएमएस कर मंगवा सकते हैं। रेलवे गुरुवार से छह चुनिंदा ट्रेनों में यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर यात्रियों की शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।

    नई दिल्ली। अब आप ट्रेन में अपना मनपसंद भोजन 139 पर एसएमएस कर मंगवा सकते हैं। रेलवे गुरुवार से छह चुनिंदा ट्रेनों में यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर यात्रियों की शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, कटियार-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, शाने पंजाब एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस ट्रेन को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है।

    इन ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा नहीं है। यात्रियों को भोजन बुक कराने के लिए 139 पर पीएनआर नंबर और ट्रेन का नाम एसएमएस करना होगा।

    पढ़ें: स्पेशल ट्रेनों में त्योहारों का मजा दोगुना

    पढ़ें: टिकट आरक्षित करवाते समय दें सही जानकारी, वर्ना हो जाएंगे बेटिकट