Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल ट्रेनों से त्योहारों का मजा दोगुना

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Sep 2014 06:34 PM (IST)

    लखनऊ। दशहरा, बकरीद और दीपावली के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने वाराणसी-चंडीगढ़ और लखनऊ-नागल ड

    लखनऊ। दशहरा, बकरीद और दीपावली के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने वाराणसी-चंडीगढ़ और लखनऊ-नागल डैम स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। स्पेशल ट्रेनें 25 सितंबर से ट्रैक पर रफ्तार भरने लगेंगी। चंडीगढ़-वाराणसी के बीच 04912 स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 27 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन हर गुरुवार को चंडीगढ़ स्टेशन से रात 11.15 बजे छूटने के बाद अंबाला कैंट दूसरे दिन 12.02, सहारनपुर 01.45, मुरादाबाद सुबह 04.35, बरेली 07.05, लखनऊ 11.15, सुल्तानपुर दोपहर 02.12, वाराणसी शाम 05.10 बजे पहुंचेगी। लेकिन, वाराणसी से चंडीगढ़ जाने वाली 04911 स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 28 नवंबर तक चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को वाराणसी से रात 08.40 बजे चलकर सुल्तानपुर 10.48, लखनऊ दूसरे दिन 02.10, बरेली सुबह 07.10, मुरादाबाद 08.50, सहारनपुर 11.55, अंबाला कैंट दोपहर 01.55 और चंडीगढ़ 02.30 बजे लौटेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह नागलडैम-लखनऊ के बीच 04924 स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से 24 नवंबर तक चलेगी। स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को नागल डैम से रात 11.45 बजे चलकर दूसरे दिन रूपनगर 12.52, चंडीगढ़ 02.15, अंबाला कैंट सुबह 03.05, जगाधरी 03.53, सहारनपुर 04.35, मुरादाबाद 07.45, बरेली 09.47 और लखनऊ दोपहर 02.00 बजे पहुंचेगी।

    लखनऊ-नागल डैम के बीच 04923 स्पेशल ट्रेनें 23 सितंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को लखनऊ से शाम 06.25 बजे चलने के बाद बरेली 10.30, मुरादाबाद दूसरे दिन 12.40, सहारनपुर सुबह 03.45, जगाधरी 04.20, अंबाला कैंट 05.05, चंडीगढ़ 06.05, रूपनगर 07.45 और नागलडैम 08.30 बजे लौटेगी। बरेली में रेल मुख्यालय के जीएम ने शनिवार से दोनों नई स्पेशल ट्रेन के रिजर्वेशन शुरू करने के निर्देश दिए हैं।