Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया के सामने उग्रवादियों ने की युवती की हत्या

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Aug 2014 10:31 AM (IST)

    असम के उग्रवाद के इतिहास में पहली बार किसी उग्रवादी संगठन ने सरेआम किसी युवती को तालिबानी फरमान सुनाते हुए गोलियों से भून डाला। चिरांग में एनडीएफबी के संगबिजित गुट ने मुखबिरी के आरोप में 10 वीं की छात्रा 16 वर्षीय प्रिया नार्जारी को गोलियों से छलनी कर मार डाला। उग्रवादियों ने इसके पहले कुछ चैनलों के कैमरामैन को घटनास्थल पर बुलाया और सारी घटना को कैमरे के सामने अंजाम दिया। सैकड़ों गांव के लोगों की उपस्थिति में कैमरे के सामने संगठन के 15 से 20 कैडरों की उपस्थिति में

    गुवाहाटी [जासं]। असम के उग्रवाद के इतिहास में पहली बार किसी उग्रवादी संगठन ने सरेआम किसी युवती को तालिबानी फरमान सुनाते हुए गोलियों से भून डाला। चिरांग में एनडीएफबी के संगबिजित गुट ने मुखबिरी के आरोप में 10 वीं की छात्रा 16 वर्षीय प्रिया नार्जारी को गोलियों से छलनी कर मार डाला। उग्रवादियों ने इसके पहले कुछ चैनलों के कैमरामैन को घटनास्थल पर बुलाया और सारी घटना को कैमरे के सामने अंजाम दिया। सैकड़ों गांव के लोगों की उपस्थिति में कैमरे के सामने संगठन के 15 से 20 कैडरों की उपस्थिति में शीर्ष नेता बी बिदाई ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल बुधवार तड़के सुरक्षाबलों के हाथों अपने पांच साथियों की मौत से बौखलाए उग्रवादी संगठन ने युवती की हत्या करके गांव वालों को यह संदेश देने की कोशिश की कि जो भी पुलिस के लिए मुखबिरी करेगा, उसका यही अंजाम होगा। इस घटना से गांववासी सहम उठे और उनमें दहशत का माहौल है। यह घटना बुधवार शाम में घटी और गुरूवार यह बात सामने आई। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आइजी [कानून-व्यवस्था] एसएन सिंह ने कहा कि उग्रवादी सुरक्षाबलों के दबाव की वजह से बौखला गए हैं और निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं, पर सुरक्षाबलों का अभियान जारी रहेगा।

    असम हिंसा बोडो व मुस्लमानों के संघर्ष का परिणाम

    असम की हिंसा राष्ट्र पर कलंक: पीएम