Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली के चुनाव में बेदी पर नहीं मोदी पर होगा फोकस

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jan 2015 09:05 PM (IST)

    दिल्ली के चुनावी दंगल में पूर्ण बहुमत के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति में थोड़ा और बदलाव कर लिया है। एक ओर जहां चुनाव का फोकस किरण बेदी से हटकर फिर से पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर होगा वहीं दिल्ली में भाजपा सरकार केवल राज्य के विकास के लिए

    नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी दंगल में पूर्ण बहुमत के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति में थोड़ा और बदलाव कर लिया है। एक ओर जहां चुनाव का फोकस किरण बेदी से हटकर फिर से पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर होगा वहीं दिल्ली में भाजपा सरकार केवल राज्य के विकास के लिए नहीं बल्कि देश के विकास के लिए भी जरूरी बताया जाएगा। यह बताने की कोशिश होगी कि दिल्ली की जीत देश के विकास को आगे बढ़ाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा को माकन से आस, बढ़ा सकते हैं आप की मुश्किलें

    पिछले कुछ दिनों में जमीन से आ रही रिपोर्ट के बाद भाजपा सतर्क हो गई है। दरअसल कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी ने सचेत कर दिया है। यूं तो खुद प्रधानमंत्री की चार रैलियां होने वाली हैं, लेकिन अब हर मंच से मोदी शासन और प्रशासन पर ही बात होगी। चुनाव को मोदी के चेहरे पर केंद्रित करने की कोशिश होगी। वहीं 'दिल्ली चले मोदी के साथ' का नारा दे रही भाजपा इसे देश के लिए जरूरी बताएगी।

    भाजपा के पास दिल्ली में विकास का कोई एजेंडा नहीं: केजरीवाल

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

    शुक्रवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने इसका संकेत भी दे दिया। उन्होंने राज्यसभा में विपक्षी विरोध के कारण अटक रहे विधेयकों का जिक्र करते हुए कहा, 'दिल्ली की जीत देश के लिए भी जरूरी है। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटें आती हैं जो सरकार के विकास के एजेंडे में मदद करेगी।' भाजपा की यह नई अपील इसलिए खास है क्योंकि अब तक भाजपा यह कहती रही है कि दिल्ली का विकास तभी संभव है जब केंद्र की तर्ज पर यहां भी भाजपा की सरकार बने।

    नायडू ने स्मार्ट सिटी समेत विकास के सभी मापदंडों पर दिल्ली को शीर्ष पर लाने का वादा करते हुए सिर्फ और सिर्फ मोदी की सोच की बात की। बताते हैं कि अलग-अलग चुनावी मंच पर भी बेदी के मुकाबले मोदी नाम की ही प्राथमिकता होगी।

    इसे भी पढ़ें: रिक्शे पर सवार होकर वोट मांगने निकलीं किरण बेदी

    इसे भी पढ़ें:केजरीवाल का झूठ हर घर तक पहुंचाएं: अमित शाह

    इसे भी पढ़ें: केजरी-माकर बे-कार, किरण के पास मारुति कार