रिक्शे पर सवार होकर वोट मांगने निकलीं किरण बेदी
भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी आज अपने विधानसभा क्षेत्र कृष्णा नगर में चुनाव प्रचार में निकली हैं। इस दौरान जब किरण बेदी को थकान महसूस हुई तो वह एक आम आदमी की तरह रिक्शा में सवार हो गईं।
नई दिल्ली। भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी आज अपने विधानसभा क्षेत्र कृष्णा नगर में चुनाव प्रचार में निकली हैं। इस दौरान जब किरण बेदी को थकान महसूस हुई तो वह एक आम आदमी की तरह रिक्शा में सवार हो गईं।
किरण बेदी जब से दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरी हैं, तब से वैसी ही राजनीति करती दिखाई दे रही हैं, जैसी आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल करते हैं। हलफनामा दाखिल करने से पहले रोड शो के दौरान किरण बेदी ने एक चाय वाले का हालचाल जाना, तो एक सफाई कर्मचारी की समस्याओं को भी सुना।
उधर ऑटोरिक्शा वालों से भी बातचीत की। केजरीवाल भी बिल्कुल ऐसे ही आम आदमी के करीब पहुंचे हैं। इसलिए लगता है कि किरण बेदी ने केजरीवाल का साथ तो छोड़ दिया है, लेकिन स्टाइल नहीं।
इसे भी पढ़ें: जानिए दिल्ली के किस बड़े नेता के पास कितनी संपत्ति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।