Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली चुनाव: नरेंद्र मोदी दिल्‍ली में करेंगे चार रैलियां

    By T empEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jan 2015 02:48 PM (IST)

    आखिरकार दिल्‍ली के चुनावी दंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कूदने जा रहे हैं। मोदी 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच दिल्‍ली में 3-4 रैलियां करेंगे। दिल्‍ली में भाजपा ने किरण बेदी को मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित किया है। दिल्‍ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं और

    नई दिल्ली: आखिरकार दिल्ली के चुनावी दंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कूदने जा रहे हैं। मोदी 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच दिल्ली में 3-4 रैलियां करेंगे। दिल्ली में भाजपा ने किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं और को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में भाजपा का चेहरा नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन किरण बेदी को दिल्ली के चुनावी दंगल में उतारने के बाद यह कयास लगाने लगे थे कि दिल्ली में पार्टी का चेहरा किरण बेदी होंगीं। हालांकि किरण बेदी ने स्वयं स्पष्ट किया था कि भाजपा का चेहरा वो नहीं मोदी ही हैं और उन्हें सामने रखकर ही पार्टी चुनावी मैदान में उतरी है।

    आम आदमी पार्टी ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि दिल्ली में यदि भाजपा जीती तो सहरा मोदी के सिर बंधेगा और हार का ठीकरा किरण बेदी के सिर पर फोड़ा जाएगा। लेकिन लगता है कि भाजपा ने अब अपने विरोधियों को जवाब देने के लिए मोदी को दिल्ली के चुनावी दंगल में उतार दिया है।

    इसे भी पढ़ें: रिक्शे पर सवार होकर वोट मांगने निकलीं किरण बेदी

    इसे भी पढ़ें:केजरीवाल का झूठ हर घर तक पहुंचाएं: अमित शाह

    इसे भी पढ़ें: केजरी-माकर बे-कार, किरण के पास मारुति कार