Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने यूपी के लिए 149 और उत्तराखंड के लिए 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 06:06 PM (IST)

    भाजपा की इस लिस्ट से कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान है तो कुछ नेताओं के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है।

    भाजपा ने यूपी के लिए 149 और उत्तराखंड के लिए 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

    नई दिल्ली, जेएनएन। भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 149 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भाजपा ने उत्तराखंड चुनाव के लिए भी 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। भजापा ने देवबंद से ब्रजेश सिंह को टिकट दिया है। भाजपा के केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आज सोमवार की शाम इन उम्मीदवारों के नामों का एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी की गई 149 उम्मीदवारों की लिस्ट में कुछ ऐसे भी नाम हैं जिनके बारे में लोगों को उम्मीद भी नहीं थी कि वे भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरेंगे। भाजपा की इस लिस्ट से कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान है तो कुछ नेताओं के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है।

    उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा मंगलवार को पार्टी बैठक के बाद की जाएगी। बताते चलें कि मणिपुर में 2 चरणों में चुनाव 4 और 8 मार्च को होंगे। वहीं, गोवा और पंजाब में मतदान 4 फरवरी को है। नतीजे 11 मार्च को आएंगे। इन राज्यों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है।

    यूपी और उत्तराखंड में चुनावों की तारीख

    -यूपी की 403 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी।

    -पहला चरण- 73 सीट पर 11 फरवरी को।

    -दूसरा चरण- 67 सीट पर 15 फरवरी को।

    -तीसरा चरण- 69 सीटों पर 19 फरवरी को।

    -चौथा चरण- 53 सीटों पर 23 फरवरी को।

    -पांचवा चरण- 52 सीटों पर 27 फरवरी को।

    -छठा चरण-49 सीटों पर 4 मार्च को।

    -सातवां चरण- 40 सीटों पर 8 मार्च को।

    -उत्तराखंड- में 15 फरवरी को मतदान होंगे।

    यह भी पढ़ेंः गोवा चुनाव: भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, उतारे सात उम्मीदवार

    यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: सपा और कांग्रेस का गठबंधन...एक मजबूरी!