Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा चुनाव: भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्‍ट, उतारे सात उम्‍मीदवार

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 03:00 PM (IST)

    आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी लिस्‍ट जारी की है जिसमें 7 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

    गोवा चुनाव: भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्‍ट, उतारे सात उम्‍मीदवार

    नई दिल्ली (प्रेट्र)। गोवा विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सात और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की संख्या 36 से 40 हो गयी है।

    पार्टी में दो विधायकों मायम से अनंत शेठ और कानाकोना से रमेश बांबो तावडकर की जगह प्रवीण जायंते और विजय ए पई खोट को लाया गया है। विश्वजीत के राणे, सतयविजय एस नाइक, सुनील एन देसाई, आर्थर डी’सिल्वा और विनय तारी पोरियम, वालपोई पोंडा, कुरतोरिम और वेलिम से चुनाव लड़ेंगे। 12 जनवरी को पार्टी ने 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। इसमें 17 मौजूदा विधायकों को भी शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर को नहीं उतारा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 जनवरी से शुरू हुए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है। गोवा में चुनाव के लिए 4 फरवरी की तारीख निश्चित की गयी है।