Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार मिड डे मील: इन्होंने दिए 20 फीसद सवालों के गलत उत्तर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 13 Aug 2013 12:51 PM (IST)

    मशरख के धर्मासती गंडामन गांव में मिड डे मील मामले से हुई बच्चों की मौत में साजिश कोण पर अनुसंधान कर विशेष जांच टीम [एसआइटी]अब उक्त स्कूल की प्रधानाध्य ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना। मशरख के धर्मासती गंडामन गांव में मिड डे मील मामले से हुई बच्चों की मौत में साजिश कोण पर अनुसंधान कर विशेष जांच टीम [एसआइटी]अब उक्त स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीना देवी की पॉलीग्राफी रिपोर्ट को खंगाल रही है। इस क्रम में यह बात सामने आयी है कि मीना ने पॉलीग्राफी के क्रम में बीस फीसद सवालों के गलत उत्तर दिए। जिन सवालों के गलत उत्तर दिए गए हैं उसके सही जवाब घटना के अगले ही दिन से स्थानीय पुलिस के पास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार बोली, निर्दोष बच्चों को जहर देना साजिश

    पॉलीग्राफी के लिए दिल्ली से आयी विशेष टीम ने कुल तीस सवाल मीना देवी से किए थे। इनमें छह सवालों पर वह अटकीं और अनुसंधान टीम के अनुसार उन छह सवालों के उत्तर सही नहीं है। पॉलीग्राफी के दौरान मीना देवी से यह सवाल किया गया था कि घटना के तुरंत बाद उसने अपने एक रिश्तेदार [पति नहीं] जिनका संबंध एक राजनीतिक दल से है को मोबाइल लगाया था या नहीं? अगर उन्होंने मोबाइल से बात की तो उन्होंने अपने उस रिश्तेदार से क्या बात की। मीना ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि घटना के बाद उनकी अपने किसी रिश्तेदार से बात हुई थी। जबकि अनुसंधान में लगी टीम ने अपने अनुसंधान का आरंभ ही मीना के मोबाइल के काल डिटेल्स के साथ किया है। पुलिस के पास इस बात के पूरे रिकार्ड हैं कि घटना के बाद उसने किससे और कितने देर बात की। मीना के इस उत्तर पर एसआइटी उन्हें घेर सकती है।

    प्रधानाध्यापिका के घर के पास से मिले कीटनाशक के खाली पांच पाउच

    पुलिस ने मीना से जब पूछताछ की थी तो उसकी वीडियो रिकार्डिग करायी गयी थी। पूछताछ के दौरान छपरा से पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती उस महिला से मीना की बात करायी थी जिसके जिम्मे मिड डे मील तैयार किए जाने की जिम्मेवारी थी। पॉलीग्राफी में इस बातचीत को केंद्र में रख खास सवाल पूछे गए। मीना से यह सवाल पूछा गया कि मिड डे मील के लिए बनी सब्जी का रंग जब काला हो गया और उससे अजीब सी दुर्गध आयी तो मिड डे मील तैयार करने वाली महिला रसोइया ने उनसे इसकी शिकायत की थी या नहीं? मीना देवी इस सवाल पर भी अटकी और कहा कि रसोइया ने उससे कुछ भी नहीं कहा था। जबकि पुलिस के पास रसोइया का बयान रिकार्ड है। रसोइया को मीना देवी से मोबाइल पर जब बात करायी गयी तो उस समय भी उसने यह कहा था कि मैंने तो आपको यह बताया था कि सब्जी का रंग काला हो गया है। इस मसले पर भी मीना देवी को पुलिस घेरेगी।

    तीसरा महत्वपूर्ण प्रश्न बच्चों के शिकायत से संबंधित है। पॉलीग्राफी कर रही टीम ने मीना देवी से यह पूछा कि क्या आपने सब्जी की शिकायत करने पर बच्चों को डांटा था। मीना देवी तो यहां साफ इन्कार कर गयी। उसने यह कहा कि बच्चों ने जब कोई शिकायत ही नहीं की थी तो फिर उन्हें डांटने का प्रश्न कहा है। जबकि यह बात पुलिस की रिकार्ड में पहले से ही कि सब्जी खराब लगने की शिकायत बच्चों ने की थी तो उन्हें डांट दिया गया था। इसके अतिरिक्त कुछ निजी प्रश्नों का उत्तर देने में भी मीना देवी हिचकीं। एसआइटी को उनके उत्तर भी संदिग्ध लग रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर