Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरार प्रधानाध्यापिका के घर के पास मिले कीटनाशक के पांच खाली पाउच

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Jul 2013 10:05 AM (IST)

    मशरक प्रखंड के धरमासती गंडामन गांव के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत मामले में एफएसएल की जांच रिपोर्ट में जहर की पुष्टि और ...और पढ़ें

    Hero Image

    छपरा [जागरण टीम]। मशरक प्रखंड के धरमासती गंडामन गांव के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत मामले में एफएसएल की जांच रिपोर्ट में जहर की पुष्टि और दुकान से स्कूल के रास्ते तेल में जहर मिलाए जाने का अहम कोण समझ में आने के बाद भी पुलिस की तफ्तीश इस दिशा में नहीं घूम रही है। कांड में अब यह सवाल आ खड़ा हुआ है कि आखिर वे कौन लोग हैं जिन्होंने दुकान और स्कूल के बीच साजिश को अंजाम दिया। जिस बच्ची को उस दिन दुकान तेल लेने भेजा गया था उसकी मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांड के छठवें दिन रविवार को आरोपी प्रधानाध्यापिका मीना देवी व उनके पति अजरुन राय को ढूंढने में पुलिस नाकाम है। पुलिस ने मीना के घर के बगल से थिउराडन थ्रीजी नामक कीटनाशक के पांच खाली पाउच बरामद किए हैं। पुलिस स्कूल की दूसरी शिक्षिका कल्पना देवी का बयान लेना चाहती है। वह प्रसव पीड़ित है और पटना के एक नर्सिग होम में भर्ती है।

    फिलहाल खाली हाथ पुलिस

    थानाध्यक्ष मो. असद अली खां ने बताया कि आज शाम को प्रधान शिक्षिका मीना देवी के घर टोह लेने पहुंची पुलिस ने थिउराडन थ्रीजी नामक कीटनाशक के पांच खाली पाउच बरामद किए हैं। पाउच घर के बगल स्थित झोपड़ी के पास मिले। सोमवार को पुलिस मीना देवी के घर की कुर्की-जब्ती के लिए कोर्ट से गुहार लगाएगी।

    मीना देवी के मायके सिवान जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत बाला गांव में भी छापामारी की गई। लेकिन वहां भी वह नहीं मिली। पुलिस टीम सहायक शिक्षिका कल्पना के पकड़ी गांव स्थित घर पर गई थी, लेकिन वहां सिर्फ दो बच्चे मिले। बच्चों ने बताया कि मां की तबीयत ठीक नहीं हैं। इलाज के लिए वे पटना गई हैं।

    पुलिस के अनुसार जब तक प्रधानाध्यापिका या दूसरी शिक्षिका कल्पना का बयान दर्ज नहीं होता है, इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर