Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना दवा के ही पोटेंसी टेस्ट में पास हुए आसाराम

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2013 03:23 PM (IST)

    नाबालिग से रेप के आरोपी 72 वर्षीय आसाराम का पोटेंसी टेस्ट में पास होना यूं भी खास हो गया है क्योंकि इसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें कोई दवाई नहीं दी थी। इस उम्र में बिना किसी दवा के इस टेस्ट का पास होना यह बताता है कि आसाराम उन अपराधों को करने में पूरी तरह से सक्षम हैं जिनके आरोप उनपर लगे हैं।

    जोधपुर। नाबालिग से रेप के आरोपी 72 वर्षीय आसाराम का पोटेंसी टेस्ट में पास होना यूं भी खास हो गया है क्योंकि इसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें कोई दवाई नहीं दी थी। इस उम्र में बिना किसी दवा के इस टेस्ट का पास होना यह बताता है कि आसाराम उन अपराधों को करने में पूरी तरह से सक्षम हैं जिनके आरोप उनपर लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सलाखों के पीछे पहुंचे आसाराम, जमानत पर फैसला आज

    पढ़ें: आसाराम समर्थकों पर दो लाख रुपये जुर्माना

    दिलचस्प बात यह है कि आसाराम इस टेस्ट को करने से मना कर सकते थे और कोर्ट की भी शरण ले सकते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। जोधपुर के पीएसी में जहां उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया था वहां करीब शाम साढ़े पांच बजे जब एक मेडिकल टीम उनका पोटेंसी टेस्ट करने पहुंची तो पहली बार उन्होंने ऐसा करवाने से मना कर दिया था। लेकिन कुछ ही देर बाद वह इसे कराने के लिए यह कहते हुए राजी हो गए जो पाप आप लोगों को करना हो कर लो।

    पढ़ें: मम्मी. जरूर मिलेगी बापू को सजा

    जानकारी के मुताबिक पोटेंसी टेस्ट को दो तरीके से किया जा सकता है। पहला तो मैनुयल तरीके से दूसरा दवाइयों के जरिए। लेकिन आसाराम मैनुयल तरीके से किए गए टेस्ट में ही पास हो गए। उन पर दूसरा तरीके को आजमाने की नौबत ही नहीं आई। टेस्ट होने से पहले वह बोले कि शरीर नश्वर है, लिहाजा डाक्टर जो करना चाहें कर लें। आसाराम के पोटेंसी टेस्ट को कराने के लिए जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल के चार डॉक्टरों का एक पैनल बनाया था जिन्हें इस टेस्ट को करने में दो घंटे का समय लगा।

    पढ़ें: पोती जैसी शिष्या के साथ एकांतवास गुनाह है क्या?

    इस टेस्ट के साथ ही पुलिस के पास अब एक मेडिकल एविडेंस भी इस मामले में शामिल हो गया है। इसके अलावा पुलिस आश्रम समेत अन्य जगहों से भी सबूत जुटाने में लगी है। पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो आसाराम के खिलाफ लगाए गए आरोप बेहद पुख्ता हैं। वहीं पुलिस भी इस संबंध में मजबूत साक्ष्य जुटाने में लगी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर