Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पोती जैसी शिष्या के साथ एकांतवास गुनाह है क्या?'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2013 05:54 PM (IST)

    विवादस्पद गुरु आसाराम की मुश्किलें अब दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। जोधपुर पुलिस उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत होने की बात कह रही है वहीं आसाराम ने अपने आप को पाक साफ बताते हुए पुलिस के समक्ष कहा कि 'पोती जैसी शिष्या के साथ एकांतवास गुनाह है क्या'।

    नई दिल्ली। विवादस्पद गुरु आसाराम की मुश्किलें अब दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। जोधपुर पुलिस उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत होने की बात कह रही है, वहीं आसाराम ने अपने आप को पाक साफ बताते हुए पुलिस के समक्ष कहा कि 'पोती जैसी शिष्या के साथ एकांतवास गुनाह है क्या'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : आसाराम का झूठ बेनकाब, शिल्पी भी होगी गिरफ्तार

    हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले आसाराम बापू के खिलाफ हत्या, जमीन हथियाने, काला जादू करने, धमकाने जैसे भी आरोप लगते रहे हैं। उन्होंने 1972 में अहमदाबाद में पहला आश्रम स्थापित किया था। वर्तमान में उनके कुल 425 आश्रम हैं। 1,700 बाल संस्कार केंद्र हैं और 50 रिहायशी स्कूल हैं।

    पढ़ें : दिग्गी पहले होते थे नतमस्तक, अब कह रहे हैं फर्जी गुरू

    मध्य प्रदेश सरकार ने सन् 2001 में आसाराम की योग वेदांत समिति को रतलाम में सत्संग करने के लिए मंगल्य मंदिर के परिसर का उपयोग की अनुमति प्रदान की थी। अनुमति 11 दिन के लिए दी गई थी। परंतु आजतक उस भूमि पर से समिति ने कब्जा नहीं छोड़ा है। 100 एकड़ की इस भूमि की कीमत 700 करोड़ रुपये मानी जा रही है। दिल्ली-पुणे फ्राइट कोरीडोर पर स्थित यह विवादित भूमि अब जयंत विटामिंस लिमिटेड (जेवीएल) की है। कंपनी का आरोप है इस भूमि को समिति द्वारा हड़पा गया है।

    गुजरात सरकार ने सन् 2000 में नवसारी जिले के भैरवी गांव में 10 एकड़ जमीन आश्रम को दी थी। इस दौरान आश्रम पर छह एकड़ भूमि के अतिक्रमण का आरोप लगा। जिसका ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाते हुए भूमि का कब्जा ले लिया।

    गुजरात में बनासकांठा जिले के हिम्मतनगर तालुका के तीन गांवों में आसाराम के बेटे नारायण सांई ने 70 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया। आसाराम के जोधपुर आश्रम को लेकर भी विवाद चल रहा है। वहीं जयपुर स्थित गौशाला भी उन्होंने अवैध रूप से बनाई है।

    अपने आप को भगवान बताने वाले आसाराम की दबंगई सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती। उन्होंने किसानों की जमीन अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। इसको लेकर राजस्थान सरकार ने जांच के आदेश भी दिए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर