Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसाराम के सामने कभी होते थे नतमस्तक, अब उन्हें बता रहे फर्जी गुरू

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2013 03:19 PM (IST)

    नई दिल्ली। आसाराम पर रेप के आरोप लगते ही कभी उनका सम्मान करने वालों ने भी उनसे आंखे फेर लीं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय भी इनमें से एक हैं। एक फोटो से यह बात साबित भी हो रही है, जिसमें वह आसाराम से आशीर्वाद लेते साफ दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब दिग्गी राजा इन सब बातो

    नई दिल्ली। आसाराम पर रेप के आरोप लगते ही कभी उनका सम्मान करने वालों ने भी उनसे आंखे फेर लीं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय भी इनमें से एक हैं। एक फोटो से यह बात साबित भी हो रही है, जिसमें वह आसाराम से आशीर्वाद लेते साफ दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब दिग्गी राजा इन सब बातों को भुलाकर आसाराम को गलत ठहराने में जुटे हैं। अब वह आसाराम को फर्जी गुरू बता रहे हैं। लेकिन वह यह बताने से परहेज कर रहे हैं कि वह भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए कभी आसाराम से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसाराम का झूठ बेनकाब, पोटेंसी टेस्ट पॉजिटिव, शिवा भी गिरफ्तार

    आरोप साबित हुए तो दस साल की कैद

    गौरतलब है कि उन्होंने आसाराम को नसीहत देते हुए कहा था कि उन्हें पुलिस के सामने समर्पण कर जांच का सामना करना चाहिए। जब से आसाराम रेप के आरोप में घिरे हैं तब से ही दिग्विजय सिंह उनके खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधने में कोई देर नहीं की। मतलब एक तीर से वह दो निशाने साधने में फिलहाल जुटे हैं। उन्होंने मोदी से मांग की है कि वह आसाराम के आश्रम में दो बच्चों के शव मिलने के बाबत बनाए गए आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करें। इसके अलावा उन्होंने सुषमा स्वराज को भी आसाराम के खिलाफ बोलने की नसीहत दे डाली।

    विवादों के बापू हैं आसाराम

    कानून की जीत है आसाराम की गिरफ्तारी

    उन्होंने कहा कि सुषमा महिलाओं की ज्यादती पर बोलती लेकिन अब नाबालिग से रेप पर वह चुप्पी साधे बैठी हैं। दिग्विजय ने आसाराम को लेकर भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का भी आरोप जड़ दिया। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए भाजपा फांसी की सजा की मांग करती है और फर्जी गुरुओं के बचाव में खड़ी हो जाती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर