मम्मी.. जरूर मिलेगी बापू को सजा
जागरण संवाददता, शाहजहांपुर : देखना मम्मी..उसे (आसाराम बापू) जरूर सजा मिलेगी, मेरा मन कहता है। मैं सच हूं, वह झूठ-फरेब का शातिर आदमी। वह हमारे सामने टिक भी नहीं पाएगा। देखना..जिस तरह वह पहली बार गिरफ्तार हुआ, उसी तरह वह सजा भी पाएगा।
हिम्मत व आत्मविश्वास भरे यह शब्द है दुष्कर्म पीड़ित 'शहर की बेटी' के। 17 दिन तक आत्मग्लानि व अवसाद की आग में झुलसने वाली बहादुर बेटी आसाराम बापू की गिरफ्तारी के बाद से खुश है। जागरण में छपी बहादुरी की खबरों ने उसके आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया। सोमवार रोहतक (हरियाणा) स्थिति ननिहाल से फोन आने तथा 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर मायूस मां को उनकी बेटी ने ही हिम्मत बंधाई। बोली मां विश्वास करो..बापू लाख जतन कर ले, वह सत्य को पराजित नहीं कर सकते। वह हमारे सामने टिक नहीं पाएंगे। मैंने एक भी शब्द झूठ नहीं बोला, सब सच कहा और लिखा है। जबकि बापू ने अब तक झूठ ही बोला और फरेब किया है। विश्वास को तोड़ा है और संत समाज की गरिमा पर आघात किया है। बेटी के ये शब्द सुन मां की आंखें भर आई। उन्होंने बेटी को गले लगा लिया। बोली .बेटी बस कर, तेरी हिम्मत और बहादुरी के हम ही नहीं सब कायल हैं। तूने सच बताकर हमें और बर्बाद होने से बचा लिया। मां बोली हमने तो तुम लोगों की ही खातिर बापू को भगवान माना, सोचा कि निगुरा होना अच्छा नहीं। सो नामदान लिया। विश्वास था कि गुरू भगवान भला करेंगे। तुम लोगों की झोली खुशियों से भर जाएंगी लेकिन सब उल्टा हुआ। मां को शांत कराने के बाद पीड़ित बेटी ने टीवी खोली। सीरियल देखकर खूब हंसी लेकिन न्यूज चैनल पर जैसे ही उसने आसाराम बापू का चेहरा देखा वह तमतमा उठी और टीवी को बंद कर दिया। कुछ देर चुपचाप बिस्तर पर लेटी रही। छोटे भाई की शैतानी के बाद वह नार्मल हुई। इसके बाद भाई संग कैरम खेला और लैपटाप भी चलाया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।