नए सेनाध्यक्ष की पाक को चेतावनी किसी भी गुस्ताखी पर नहीं बख्शेंगे
नए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने पद संभालने के बाद पाकिस्तान को चेताया है कि भविष्य में सैनिकों के सर कलम करने जैसी घटना हुई तो भारत की जवाबी कार्रवाई त्वरित और भारी होगी। सेनाध्यक्ष ने पाक को सख्त संदेश देते हुए सीमा पर अपनी हद में रहने का भी संदेश दिया।
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। नए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने पद संभालने के बाद पाकिस्तान को चेताया है कि भविष्य में सैनिकों के सर कलम करने जैसी घटना हुई तो भारत की जवाबी कार्रवाई त्वरित और भारी होगी। सेनाध्यक्ष ने पाक को सख्त संदेश देते हुए सीमा पर अपनी हद में रहने का भी संदेश दिया।
कार्यकाल का पहला सलामी गारद लेने के बाद मीडिया से बातचीत में सेना प्रमुख ने कहा, मेरे लिए सबसे अहम है बंदूक के साथ खड़ा मेरा फौजी। लिहाजा मेरा जोर होगा कि भारतीय सेना के सैनिक बेहतर तैयार हों और उनका मनोबल ऊंचा रहे। अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन करने के बाद अपना पहला कार्यदिवस शुरु करते हुए सेनाध्यक्ष ने कहा,भारतीय सेना के आधुनिकीकरण और उसे चुस्त बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा पूर्व सैनिकों तथा शहीदों की विधवाओं के हितों पर भी उनका खास ध्यान होगा। जनरल दलबीर सिंह ऐसे वक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जब लांसनायक हेमराज का सिर काटने की घटना के बाद संसद में एक के बदले दस सिर की मांग करने वाली भाजपा अब सत्ता में है। साथ ही सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि पाक के साथ दोस्ती की कोशिश के बीच सीमा पर किसी गुस्ताखी को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
ज्ञात हो, बीते साल सीमा पर दो भारतीय जवानों की गर्दन काटे जाने और सीमा चौकी पर हमला कर पांच जवानों को मारे जाने की घटनाओं के बाद देश में गुस्से का उबाल था। हालांकि पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने गत दिवस कहा था कि भारत ने इसकी जवाबी कर्रवाई को अंजाम दे दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।