Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल सुहाग ने संभाला सेना प्रमुख का पदभार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Jul 2014 12:08 PM (IST)

    लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। पूर्व यूपीए सरकार ने मई में सुहाग की नियुक्ति की थी। इस पर विवाद भी हुआ था। भाजपा ने उनकी नियुक्ति के समय पर सवाल उठाए थे हालांकि बाद में नई सरकार ने उनके नाम को हरी झंडी दे दी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। पूर्व यूपीए सरकार ने मई में सुहाग की नियुक्ति की थी। इस पर विवाद भी हुआ था। भाजपा ने उनकी नियुक्ति के समय पर सवाल उठाए थे। हालांकि बाद में नई सरकार ने उनके नाम को हरी झंडी दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    59 साल के जनरल सुहाग ने 1987 में श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स ऑपरेशन में हिस्सा लिया था। जनरल सुहाग भारतीय सेना के 26वें सेना प्रमुख बनें हैं। सुहाग को पिछले साल दिसंबर में आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ की जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले वे 16 जून 2012 से इस्टर्न आर्मी कमांडर की भूमिका निभा रहे थे।

    पढ़ें: सुहाग के सेना प्रमुख बनने का रास्ता साफ

    पढ़ें: अवैध थी ले.जनरल सुहाग पर कार्रवाई