Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले में मारे गए श्रमिकों के लिए आर्मी चीफ ने किया मुआवजे का एलान

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 04:06 PM (IST)

    हमले में घायलों को 25,000 रुपए देने की बात कही है।

    जम्मू, जेएनएन। अखनूर के रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स कैंप में हुए आतंकी हमले में मारे गए तीन श्रमिकों को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने 1 लाख के मुआवजे का एलान किया है। साथ ही हमले में घायलों को 25,000 रुपए देने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कल जम्मू कश्मीर के अख्रनूर सेक्टर में एलओसी के नजदीक बटाल गांव में जनरल रिजर्व जीआरइएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में 3 मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि कुछ मजदूरों के घायल होने की सूचना है। यह सभी जीआरइएफ के लिए काम कर रहे थे।

    जीआरइएफ सीमा सड़क संगठन का हिस्सा है। यह सीमा से सटे इलाकों में सड़क निर्माण का काम करता है। आतंकी हमले को बीती रात करीब 1 बजे अंजाम दिया गया। जिसके बाद कैंप समेत एलओसी की निगरानी बढ़ा दी गयी है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में इन दिनों विधानसभा का सत्र चल रहा है।

    ऐसे में सेना की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। जम्मू के बांदीपुरा इलाके में आज सुबह ही सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं।

    BSF जवान के वीडियो पर जवाब, वो अपने सीनियर्स पर तान देता था गन

    खतरे में पड़ सकती है जम्मू कश्मीर में मौजूद जवानों की जिंदगी : रिपोर्ट