Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवार को शीला की तरह हराना चाहती है 'आप'

    By Edited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2014 10:24 AM (IST)

    दिल्ली में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी (आप) लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार को उसी तरह हराना चाहती है, जैसे उसने दिल्ली की मुख्य ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई [जासं]। दिल्ली में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी (आप) लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार को उसी तरह हराना चाहती है, जैसे उसने दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को हराया है। आप महाराष्ट्र में राकांपा के विरुद्ध सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने पर विचार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में आप नेता मयंक गांधी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार आप के डर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। हम उन्हें लोकसभा चुनाव में उसी तरह शिकस्त देना चाहते हैं जैसे दिल्ली में शीला दीक्षित को दिया है।

    पढ़ें : कांग्रेस का समर्थन लेने वाले भ्रष्टाचार पर न बोलें

    गौरतलब है कि शरद पवार काफी पहले से कहते आ रहे हैं कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। दो दिन पहले अपनी पार्टी बैठक में उन्होंने एक बार पुन: अपना यह ऐलान दोहराया है। लेकिन आप का मानना है कि पवार उसके डर से चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं।

    पढ़ें : आप की दस्तक से कांग्रेस-भाजपा बैचेन

    मयंक गांधी के अनुसार हालांकि उनकी पार्टी ने अभी यह तय नहीं किया है कि वह महाराष्ट्र की कितनी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी, लेकिन पवार की राकांपा के सभी उम्मीदवारों के विरुद्ध तो वह अपने उम्मीदवार जरूर खड़े करेगी। मयंक का दावा है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली की आप सरकार ऐसे-ऐसे काम करेगी कि लोग देखते रह जाएंगे।

    पढ़ें : प्रशांत भूषण ने कराई आप की किरकिरी

    महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए 20 जनवरी को उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही आप के सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए मयंक गांधी ने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी का 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है। इनमें से दो लाख सदस्य अभी तक बनाए जा चुके हैं।

    मयंक गांधी ने यह दावा भी किया कि मुस्लिम समाज बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के साथ आ रहा है, क्योंकि वह जानता है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से वही रोक सकते हैं।

    मयंक गांधी के साथ मौजूद नेशनल मूवमेंट ऑफ सोशल जस्टिस व एकता मंच के नेता प्रोफेसर सैयद सलमान हुसैन नदवी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा तो की, साथ ही मुस्लिम समाज को भागीदारी देने की शर्त भी लाद दी। जबकि संवाददाता सम्मेलन में मौजूद जमात-ए-इस्लामी हिंद के नेता अब्दुल हाफिज फारुकी ने कहा कि उनका संगठन आप को खुला समर्थन तो नहीं करेगा, लेकिन वह जहां-जहां भाजपा को हराने में सक्षम होगी वहां-वहां वह उसका समर्थन अवश्य करेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर