कांग्रेस का समर्थन लेने वाले भ्रष्टाचार पर न बोलें
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से समर्थन लेने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने का अधिकार खो ...और पढ़ें

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से समर्थन लेने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने का अधिकार खो दिया है। दिल्ली विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस का समर्थन लिया था। पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में उद्धव ने कहा अब अगर आप प्रमुख केजरीवाल अपनी 'झाड़ू' से भ्रष्टाचार की सफाई की बात करते हैं तो उन्हें पाखंडी माना जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वासमत पर बहस के दौरान विपक्षी भाजपा नेता डॉ. हर्षवर्धन ने केजरीवाल और उनके साथियों की ईमानदारी से नकाब हटाया था और बताया था कि किस प्रकार आप प्रमुख और उनके समर्थक जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। उद्धव ने आप पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था, जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। उद्धव ने कहा कि उन्होंने (केजरीवाल) देश की सीमा पर लड़ रहे बहादुर जवानों का भी अपमान किया है। केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनके साथियों ने मेट्रो से कार्यालय जाने और सरकारी बंगला न लेने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने अपने वादे को हवा में उड़ा दिया है।
पढ़ें: भूषण ने कराई 'आप' की किरकिरी
आप को प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते
उद्धव ने कहा कि वह आप को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते हैं क्योंकि महाराष्ट्र में उन्हें आम आदमी का पूरा समर्थन प्राप्त है। सोमवार को अपनी मां मीनाताई की पुण्यतिथि पर शिवाजी पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने यह बात कही। जब उनसे आप के लोकसभा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,'महाराष्ट्र के मतदाता आम आदमी हैं। मेरे पिता दिवंगत बाल ठाकरे ने हमेशा अपने राजनीतिक लक्ष्यों में आम आदमी को शामिल किया और उन्हीं के लिए काम किया। इसलिए हमें किसी का कोई डर नहीं है।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।