Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    औरंगाबादः ट्रक से भिड़ी एसयूवी, हादसे में बच्ची समेत 6 की मौत

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sun, 05 Apr 2015 02:38 PM (IST)

    रविवार की सुबह धुले-शोलापुर हाइवे पर ट्रक और एसयूवी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घटना ...और पढ़ें

    Hero Image

    औरंगाबाद। रविवार का दिन कई परिवारों के लिए काल बन कर आया। पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में सिलेंडर फट जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। वहीं आज सुबह ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए एक सड़क हादसे ने एक ही परिवार के 6 लोगों को लील लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल रविवार की सुबह धुले-शोलापुर हाइवे पर ट्रक और एसयूवी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घटनास्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई और चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।

    पुलिस की मानें तो मरने वालों में चार महिलाएं, एक पुरुष व एक दो साल की बच्ची भी शामिल है। पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष भुजंग ने बताया कि हादसा सुबह हुआ। उस वक्त दस लोगों से भरी एसयूवी तेज रफ्तार से आ रही थी। तभी मुरुमखेड़ा गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार थी कि आवाज सुन आस पास के लोग जमा हो गए और चीख-पुकार सुन एसयूवी से लोगों को निकालने की कोशिश करने लगे।

    हादसे की सूचना मिलते ही कन्नड थाने से पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एसयूवी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और फिर औरंगाबाद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मरने वाले सभी मुस्लिम परिवार के बताए जाते हैं। घायलों में एक हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

    ये भी पढ़ेंः आगराः रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो की मौत, चार जख्मी

    ये भी पढ़ेंः हादसों का मारा चेन्नई एयरपोर्ट, अब तक हो चुके हैं 40 हादसे