Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हादसों का मारा चेन्नई एयरपोर्ट, अब तक हो चुके हैं 40 हादसे

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sun, 05 Apr 2015 09:07 AM (IST)

    यहां के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान सेक्शन में लगे दरवाजे का कांच अचानक भर-भराता हुआ गिर गया। 2000 करोड़ रुपए की लागत से बने एयरप ...और पढ़ें

    Hero Image

    चेन्नई। यहां के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान सेक्शन में लगे दरवाजे का कांच अचानक भर-भराता हुआ गिर गया। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि हादसा गेट नंबर 17 पर हुआ है। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। यह एयरपोर्ट पर होने वाला 40वां हादसा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अप्रैल को दरवाजे का कांच गिरने से एक तकनीशियन घायल हो गया था। इसके पहले भी यहां छत रिसने, ग्लास पैनल टूटने जैसे हादसे हो चुके हैं। 2000 करोड़ रुपए की लागत से बने एयरपोर्ट का उद्घाटन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने जनवरी 2013 में किया था। रखरखाव के मानकों में कमी और बुनियादी ढांचे के खराब निर्माण की शिकायतों के बाद पिछले साल अक्टूबर माह में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने यहां का दौरा किया था।

    ये भी पढ़ेंः रनवे पर फिसला एयर कनाडा का विमान, 23 घायल

    ये भी पढ़ेंः आइजीआइ एयरपोर्ट पर कोकीन तस्कर गिरफ्तार