Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रनवे पर फिसला एयर कनाडा का विमान, 23 घायल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 12:37 AM (IST)

    टोरंटो से आ रहा एयर कनाडा का एक विमान शनिवार रात को यहां हैलीफैक्स स्टैनफील्ड हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे पर फिसल गया। मध्यरात्रि के थोड़ी देर बाद कर ...और पढ़ें

    Hero Image

    मांट्रियल। टोरंटो से आ रहा एयर कनाडा का एक विमान शनिवार रात को यहां हैलीफैक्स स्टैनफील्ड हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे पर फिसल गया। मध्यरात्रि के थोड़ी देर बाद करीब 12:30 बजे हुई इस घटना में 23 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान में सवार सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इससे पहले एयरलाइन ने ट्विटर पर लिखा, 'टोरंटो से आ रही फ्लाइट संख्या एसी624 हैलीफैक्स पर लैंडिंग के समय रनवे पर फिसल गई है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई अड्डा के प्रवक्ता पीटर स्परवे ने कहा कि 25 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था। सभी को मामूली चोटें थीं। विमान में 133 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। स्परवे ने कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि जब विमान पहुंचा तो वह पूरी तरह नियंत्रण में था। घटना के समय हवाईअड्डे पर बिजली नहीं थी और कम से कम एक घंटे तक बिजली कटी रही।

    रैंडी हाल नामक एक यात्री ने बताया कि उतरने के लिए सही समय के इंतजार में विमान हवाई अड्डे के ऊपर कम से कम 30 मिनट तक चक्कर काटता रहा। यात्री डेनिस लवोई ने कहा कि उन्होंने विमान से चिंगारी निकलते देखी और विमान उतरते समय दो बार डगमगाया भी था। लैंडिंग के बाद यात्रियों को इमरजेंसी रास्ते से बाहर निकाला गया।

    पढ़ें: यमन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने को पाक ने भेजा बोइंग 747

    सबसे ज्यादा रद हुई विस्तारा एयरलाइंस