Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में 50 हजार मुस्लिमों ने घर छोड़ा : ओवैसी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2016 09:26 PM (IST)

    हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, कैराना से 346 हिंदू परिवारों के विस्थापन की बात कहना गलत है। कोई हिंदू परिवार किसी से डरकर कहीं नहीं गया।

    हैदराबाद, प्रेट्र। सन 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के बाद वहां से 50 हजार मुस्लिम विस्थापित हुए। यह दावा एआइएमआइएम के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने किया है। उन्होंने कैराना से हिंदुओं के विस्थापन का मामला उठाने को भाजपा और सपा का मिला-जुला ड्रामा करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, कैराना से 346 हिंदू परिवारों के विस्थापन की बात कहना गलत है। कोई हिंदू परिवार किसी से डरकर कहीं नहीं गया। उन्होंने कहा, मुजफ्फरनगर दंगों के बाद 50 हजार मुस्लिमों को अपने वो घर छोड़ने पड़े, जहां वे पीढि़यों से रहते थे।

    आज वे मुस्लिम कहां हैं, कोई नहीं जानता। क्या भाजपा इन मुस्लिमों की दशा और उनके छोड़े घरों को देखने के लिए कोई जांच दल भेजेगी ? ओवैसी ने कहा कि भाजपा चाहे विकास की कितनी ही बात कर ले लेकिन वह अपना असली चेहरा दिखाने से बाज नहीं आ सकती। कैराना में वह अपना वही असली चेहरा दिखा रही है। ऐसा करके वह समाजवादी पार्टी का साथ दे रही है।

    कोलकाता में लड़कियों के पीछे पड़ा 'भूत', शाम होते ही कर रहा गंदी हरकत

    बंगाल में दो वर्षों से अटकी है युगांडा की युवती