Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में लड़कियों के पीछे पड़ा 'भूत', दिन ढलते ही कर रहा गंदी हरकत

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2016 06:07 PM (IST)

    महिलाओं का कहना है कि रात को घर से बाहर निकलती हैं तो अचानक पीछे से कोई उन्हें दबोच लेता है और शोर मचाने पर पलक झपकते ही गायब हो जाता है।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर जिले के एक गांव में शाम होते ही लोग आतंकित होकर घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। इसकी वजह चोर, लुटेरे या फिर कोई खूंखार जानवर नहीं, बल्कि एक अदृश्य आतंक है। महिलाओं का कहना है कि रात को घर से बाहर निकलती हैं तो अचानक पीछे से कोई उन्हें दबोच लेता है और शोर मचाने पर पलक झपकते ही गायब हो जाता है। लोग इसे भूत मान रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर क्या सच में भूत होता है या नहीं, इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। अलीपुरदुआर के सिर्फ एक गांव नहीं बल्कि डांगी, कोहिनूर, उत्तर महाकालगुड़ी, शालधुरा, इंदिरा कॉलोनी व शामुकतल्ला में यह घटना हो रही है। वहां की महिलाएं ये दावा कर रही हैं कि भूत उनके साथ छेड़छाड़ करता है। इन गांवों के पुरुष उस अदृश्य छाया की तलाश में रात-रात भर हाथों में बांस, लाठी लेकर गश्त लगा रहे हैं। महिलाओं की शिकायत पर बाकायदा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    दरअसल महिलाओं का दावा है कि जब वे शाम के बाद घर से बाहर निकलती हैं तो कोई साया पीछे से आकर उन्हें पकड़ लेता है। उनका कहना है कि जब वे उस साए को पकड़ने की कोशिश करती हैं तो वह उनके पलक झपकते ही हाथ से फिसल जाता है। महिलाओं का कहना है कि ऐसा लगता है कि यह साया अपने शरीर पर खूब सारा तेल लगाकर बाहर निकलता है।

    वहीं पुलिस की मानें तो यह मात्र उनका भ्रम है। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि यह गांव का ही कोई व्यक्ति हो, इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की जा रही है और उसकी तलाश की जा रही है।

    एयरलाइंस कंपनी यात्रियों को करा सकेंगी बैटरी चालित विमान से सैर

    ब्रिटेन की महिला सांसद की हत्या में गिरफ्तार संदिग्ध ने कॉक्स को बताया 'कपटी'